उत्तर प्रदेश शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर आरक्षण सूची (reservation list ) जारी कर दी है. चुनाव को लेकर आरक्षण सूची (panchayat election reservation announcement ) की लंबे समय से इंतजार हो रही थी. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया. यूपी शासन की ओर से पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है.
देवरिया: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मंगलवार को देवरिया जिले में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई. आरक्षण सूची को विकास भवन और ब्लॉक मुख्यालयों पर लगाया गया है. ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व ग्राम पंचायतों के वार्डो की आरक्षण सूची देखने के लिए विकास भवन से लेकर सभी ब्लॉकों पर भीड़ उमड़ पड़ी.
जिले के 1185 ग्राम पंचायतों में –
52 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जिसमें 20 ग्राम पंचायतें इस वर्ग की महिलाओं के लिए हैं.
198 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित.
69 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति की महिलाओं.
पिछड़ा वर्ग के लिए 328 ग्राम पंचायतें आरक्षित, जिसमें 114 ग्राम पंचायतें इस वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित.
417 ग्राम पंचायतें अनारक्षित (सामान्य).
ब्लॉक प्रमुखाों के लिए जारी आरक्षण सूची
महिलाओं के लिए – 2
पिछड़ा वर्ग के लिए – 3
पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए – 2
अनुसूचित जाति के लिए – 2
अनुसूचित जाति महिला के लिए – 1
अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए – 1
ब्लॉकों के प्रमुख का पद अनारक्षित (सामान्य) – 5
जिला पंचायतों के 56 वार्डो की आरक्षण सूची
10 वार्डो महिलाओं के लिए आरक्षित
पिछड़े वर्ग के लिए 15 वार्ड आरक्षित, (जिसमें 5 वार्ड इस वर्ग की महिलाओं के लिए)
अनुसूचित जाति के लिए 9 वार्डो को आरक्षित ( 3 इस वर्ग की महिलाओं के लिए)
अनुसूचित जनजाति के लिए दो वार्ड, 1 महिला शामिल
20 वार्ड अनारक्षित (सामान्य).