voter id kaise banaye in hindi | voter id card kaise banaye online

voter id kaise banaye in hindi | voter id card kaise banaye online

दोस्तों। Voter Card से जुड़ी 3 बड़ी Update देने वाला हूं जिसमें कि आप Voter Card बनाना चाहते हो या फिर कुछ Updation कराना चाहते हो या फिर Voter Card को Aadhar Card से लिंक करना चाहते हो यह पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं।



पहली और सबसे बड़ी अपडेट:-

 के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।यह कार्यक्रम 09,नवंबर,2022 से लेकर 08 दिसंबर तक चलाया जायेगा।
इसी बीच अगर आप की उम्र 18+ है,तो आप Voter Card के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
अगर आप के पास पहले से ही Voter Card है तो उसमें आप किसी भी प्रकार कर Correction भी कर सकते हैं।

इस Event के के दौरान कुछ Facilities:-


अगर आपकी उम्र 18+ पूरी हो चुकी है,जैसा की आप सभी को पता होगा की हर वर्ष नागरिक को चार तिथियां दी जाती हैं। जिसमे से कुछ तिथियां निम्नलिखित हैं👇👇
1जनवरी, 1अप्रैल,1जुलाई, 1अक्टूबर।

उपर्युक्त दी गई तिथियों के बीच अगर आपकी उम्र पूरी होती है,तो आप Voter Card के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म नं0.6, 6ए, 6बी, 7, व फॉर्म नं0.8 क्या उपयोग है?


  • फॉर्म नं0.6 का उपयोग:-
  • अगर किसी व्यक्ति का प्रथम बार आवेदन कर रहें नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए।

  • फॉर्म नं0.6ए का उपयोग:-
  • किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित करने के लिए।

  • फॉर्म नं0.6बी का उपयोग :-
  • निर्वाचक नामावली अधिप्रमाण परियोजना के लिए आधार संख्या की सूचना का पत्र। 

  • फॉर्म नं0.7 का उपयोग:-
  • निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करने के लिए।

  • फॉर्म नं0.8 का उपयोग:-
  • निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन मतदाता/पहचान पत्र का प्रतिस्थापन दिव्यांग मदाताओं के चिन्हाकन हेतु।

               आवेदन की व्यवस्था


  • मतदाता सूची से नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेब  पोर्टल voterportal.eci.gov.in या www.nvsp.in पर अपने Mobile Number/Email Id/Voter id/Twitter/linkdin द्वारा login करके प्राप्त कर सकते हैं।
  • मोबाइल पर Voter help line app डाऊनलोड भी उक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
  • फॉर्म नं0.6, 6ए, 6बी,7 एवं 8 से संबंधित आवेदन ऑफलाइन भी यथानिर्दिष्ट स्थानों पर जमा कर सकते हैं।

Voter ID Card कैसे बनाते हैं?

  • Voter ID Card ऑनलाइन बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in और eci.gov.in पर आना होगा।
  • जैसे ही ये वेबसाइट आपके सामने खुलेगा तो आपको वेबसाइट का होमपेज दिखाई देगा।


  • इस पेज पर आपको Ragister Now to Vote ka ऑप्शन दिखाई देगा। इसे आप को Open करना होगा।
  • इसके बाद आपको Create Account का बिकल्प दिखाई देगा,जिसमे आप को अपना Mobile Number/Email Id डालकर रजिस्टर करना होगा।
  • आप ने अगर पहली बार यह Account Create किया है तो आप एक नए Candidate हैं,और एक नया Voter ID Card बनाना चाहते हैं,तो पहले खंड भरें। फिर फॉर्म नं0.6 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने New Voter Id Application Form खुल जायेगा।


  • फिर आपको यहां पर अपना नाम,जेंडर,पता अगर घर में किसी का वोटर कार्ड बना है तो उसकी जानकारी आदि सभी भरनी होगी साथ ही यहां पर मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो और उम्र का प्रमाण पत्र (आधार, पैन कार्ड आदि) को अपलोड करें। फिर सबमिट कर दें।

Track Voter ID Application Status

  • Track Voter ID Application Status ट्रैक करने के लिए आपको भारत निर्वाचन आयोग के Official वेब www.nvsp.in www.nvsp.in के पोर्टल पर आना होगा।
  • फिर उसमे आपको कॉर्नर में Track Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको अपना State Choose करना पड़ेगा और मिले हुए Refrence नंबर को सर्च बॉक्स में Pest करें।और Status आपके सामने होगा।

Voter Card को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया:-

  • वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने/कराने के लिए आपको सर्वप्रथम https://voterportal.eci.gov.in/ की Official वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर आने के बाद अपनी Email Id/Mobile डालकर व Captcha Code भरकर लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा। जिसमे आपको आधार linkage के ऑप्शन को चुनना होगा। फिर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपसे मांगी गई समस्त जानकारी भरनी होगी। इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।सारी जानकारी सबमिट होने के बाद एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा। उस Reference नंबर को कॉपी कर लें। उसी नं0.से आप इसका स्टेटस चेक कर पाएंगे।


Voter ID Card डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें👇👇



Voter ID Card का स्टेटस जानने के लिए क्लिक करें 👇👇


Voter ID Card का New Account Create करने के लिए क्लिक करें👇👇


अपने ग्राम पंचायत का Electoral PDF Download करने के लिए क्लिक करें 👇👇


Leave a Comment