share bazar kya hota hai in hindi || share bazar se paise kaise kamaye

Share bazar kya hota hai in hindi

Share Market और Stock Market ये दोनों एक ही प्रकार के मार्किट हैं। यहाँ पर किसी भी Company के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। यहाँ पर पैसे कमाना भी आसान है और पैसे गंवाना भी आसान है क्यूंकि इस Market में उतार चढाव होते रहते हैं।

अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदेंगे तोह आप उसके हिस्सेदार बन जाएंगे आप जितना पैसा उसमे Invest करेंगे उतने ही % के हिस्सेदारी आपको दी जायेगी। अब अगर उस कंपनी को भविष्य में फायदा हुआ तो आपको दुगने पैसे दिए जाएंगे और अगर कंपनी को घाटा हुआ तोह आपको एक भी पैसा नहीं लौटाया जाएगा आपके सारे पैसे डूब जाएंगे।

दोस्तों Share Market से पैसे कमाना हर किसी के बस की बात नहीं इसमें सिर्फ Minded लोगों का काम है।

share bazar kya hota hai in hindi || share bazar se paise kaise kamaye
share bazar kya hota hai in hindi || share bazar se paise kaise kamaye

What is Share Market in Hindi (शेयर मार्किट क्या है)  हम शेयर बाज़ार के बारे में कुछ basic जानकारी लेंगे. इस दुनिया में पैसे कमाना कौन नहीं चाहता. पैसा हर इंसान के जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही जरुरी है.

अगर हमारे पास पैसा है तो ही हम अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और पैसे के बिना हमारा सपना सपना बन कर ही रह जायेगा. इसलिए आज दुनिया में सभी लोग पैसे को ज्यादा अहमियत देते हैं क्यूंकि पैसा है तभी आपके पास इज्ज़त, दौलत, घर, रिश्तेदार, दोस्त ये सब कुछ है.

दुनिया में पैसे कमाने का जरिया बहुत है, कुछ लोग job करके पैसे कमाते हैं तो कुछ लोग व्यापर यानि business करके पैसे कमाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पैसे दाव पर लगा कर ढेर सारे पैसे कमाते हैं.

पर ये लोग अपने पैसे कौन सी जगह पर दाव पर लगाते हैं, ऐसी कौन सी जगह है की जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी लोगों को मुनाफा होता है? वो जगह है share market यानि शेयर बाज़ार. Share Bazar in Hindi के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या होता है इसका ज्ञान सभी को नहीं है. इसलिए आज मै आपको शेयर मार्किट क्या होता है और basic knowledge of share market in Hindi के बारे में बताने जा रही हूँ.

Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना.

आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.

जिस तरह Share market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं.

Share Market शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें?

दोस्तों शेयर बाजार में कदम रखने से पहले उसके बारे में सभी जानकारी इकट्ठी कर ले जैसे शेयर मार्किट में कैसे और कब Invest करें, कौन सी कंपनी में पैसा लगाए ताकि आपको फायदा हो, चलिए जानते हैं की Share Market में Investment कैसे करें

share bazar kya hota hai in hindi || share bazar se paise kaise kamaye





शेयर बाजार के बारे में पूरा ज्ञान हासिल करने के बाद ही उसमे कदम रखें। अगर आप जानना चाहते हैं की Share Market में कब कौन सी कंपनी के शेयर गिरे या बढे तोह आप Economic Times जैसे अखवार पढ़ें या फिर NDTV Business न्यूज चैनल देखें इन सबसे आपको Share Market Kya Hai की पूरी Knowledge हासिल हो जायेगी।

दोस्तों शेयर Market में पैसे लगाने से पहले अपनी आर्थिक स्तिथि देख लें कहीं इसमें आपको घाटा हो जाए और आप बिलकुल कंगाल हो जाएँ या फिर इसमें शुरू में कम पैसे Invest करें ताकि अगर आपको घाटा हो तब भी आपके ऊपर कोई असर न पड़े। जैसे – जैसे आपको Share Market के बारे में Knowledge आती जाए वैसे – वैसे अपना Investment बढ़ाते जाएँ।

एक बात और किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने से पहले उसका पूरा Background और Details अच्छे से चेक कर लें क्यूंकि इसमें बहुत सी कंपनियां Fraud भी होती हैं जो सबका पैसा लेकर भाग जाती हैं इसलिए दोस्तों इस बात को जरा दिमाग से जान लें।

आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के शेयर मार्केट क्या है. चलिए जान लेते है How to invest in share market in Hindi? Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा.

इन सब चीजों का पता लगायें ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर share market में निवेश करें. Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको What is Share Market in Hindi की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Share Market में Share कैसे खरीदें

Share Market के शेयर खरीदने के लिए Demat Account बनवाना पड़ता है। इसको बनवाने 2 तरीके हैं या तोह आप इसको खुद बना लें या फिर किसी दलाल को पैसे देकर बनवा सकते हैं। अगर आपका Demat Account नहीं है और आपने किसी कंपनी के शेयर में हिस्सा लिया है जिसको फायदा हुआ तोह आप अपना पैसा बापस नहीं ले सकते।

Demat Account भी कुछ Bank Account की ही तरह होता है जिस तरह हम अपने Bank Account में पैसे डालते हैं उसी तरह Demat Account में शेयर के पैसे रखे जाते हैं और अगर आपकी कंपनी के शेयर का रेट बढ़ा तोह आपको उसका फायदा भी आपके Demat Account में ही दिया जाएगा जिसको आप खुद अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं इसलिए दोस्तों शेयर खरीदने से पहले अपना Demat अकाउंट खुलवा लें।

Demat Account खुलवाने के लिए आपका Pan Card और Address Proof चाहिए होता है इसके साथ – साथ किसी भी Bank में आपका Savings Account होना बहुत जरूरी है।
अगर आप चाहो तोह किसी भी Bank की Branch में जाकर अपना Demat Account खुलवा सकते हो।

एक बात और की अगर आप किसी Broker के पास जाकर Demat Account खुलवाएंगे तोह आपको बहुत फायदा होगा क्यूंकि सबसे पहली बात की आपको उसका पूरा Support मिलेगा और दूसरी बात ये है की वह आपको ये भी बताएगा की आपको कौन सी कंपनी के शेयर पर पैसे लगाना चाहिए। भारत में 2 Main Stock Exchange हैं Bse (Bombay Stock Exchange) और Nse (National Stock Exchange) ये जो Brokers होते हैं ये सभी Stock Exchange में काम करने वाले होते हैं इसलिए हम उनकी सहायता से ही शेयर खरीद या बेच सकते हैं।

share bazar kya hota hai in hindi || share bazar se paise kaise kamaye
share bazar kya hota hai in hindi || share bazar se paise kaise kamaye





शेयर मार्केट कैसे सीखे| share market kaise sikhe in hindi

सभी को जल्दी अमीर बनने का का बहुत ही ज्यादा शौक होता है. इसलिए शायद वो सभी ऐसे ही quick और easy तरीकों के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें कम समय में अमीर बना दें और साथ में उनके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लायें.

ऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है जहाँ से की वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं. इसलिए वो अक्सर ऐसे Share Market Tips in hindi की तलाश में रहते हैं जो की जल्दी से इस्तमाल कर अमीर बन सकें. तो चलिए ऐसे ही कुछ share market tips के विषय में जानते हैं जिन्हें की सभी beginning investors को निश्चित रूप से जानना चाहिए.

1. सबसे पहले सीखें तभी आगे बढ़ें

कोई भी चीज़ हो उसमें अपना हाथ आजमाने से पहले आपको उसे पहले सही तरीके से जानना होता है. इसके लिए आपको पढाई करनी होती है.

ऐसे में Share Market को भी पहले आप सीखना होता है तभी आप उसमें अपना पैसा invest करें. बिना Share Market का ज्ञान प्राप्त किये आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए.

2 . अपना reseach खुद करें

Research का नाम सुनते ही बहुत से लोग इससे दूर भागते हैं. लेकिन share market के सन्दर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि ये research ही है जो की आपको शेयर मार्किट में सफल बना सकता है.

वहीँ आपको बहुत से TV channels में कई market experts मिल जायेंगे जो की आपको शेयर्स की knowledge दे रहे होते हैं. वैसे हो सकता है की उनकी कुछ बातें सही भी हों लेकिन यदि वो इतने ही आसानी से अगर shares की कीमतों को predict कर पाते तो अपने घर बैठे ही पैसे कमा रहे होते.

आप समझ गए में किस ओर इशारा कर रहा हूँ. बस इसलिए मेरी सलाह है की आपको अपना research खुद से करना चाहिए.

3. Long-Term Goals set करें

ये बात अच्छी तरीके से समझ लें की वो चाहे कोई भी investment क्यूँ न हो सभी investment long terms में ही बढ़िया result प्रदान करते हैं. ऐसे में आपको भी share market में यदि investment करना है तब उसे long term मानकर ही करें तभी आपको इसमें profit हो सकती है.

4. अपने Risk Tolerance को समझें

यहाँ Risk Tolerance कहने का मतलब है की सभी की अपनी एक risk लेने की सीमा होती है. जिसके तक ही उन्हें फर्क नहीं पड़ता की उनका loss हो या profit.

ऐसे में चूँकि share market थोडा risky होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितनी की risk आप उठा सकें. क्यूंकि यदि आप ज्यादा invest करते हैं तब अगर आपकी loss हो जाती है तब आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके अपने risk tolerance के हिसाब से अपनी portfolio तैयार करें.

5. Research और Planning करें

किसी भी field से आप क्यूँ न हो सभी में अच्छी research और planning की काफी ज्यादा महत्व होती है.
क्यूंकि long term के success में यही research और planning ही आपकी सबसे ज्यादा काम आती है. वहीँ shares के selection करने के दौरान उन्हें अच्छे तरीके से research करें. जिससे आपको बाद में पछताना न पड़े.

6. अपने Emotions को control करें

Share Market में ऐसा बहुत बार होता है की आप अपना emotion खो बैठते हैं जिसके चलते हैं आपको काफी नुकशान भी पहुँच सकता है.

इन सभी चीज़ों से दूर रहने के लिए आपको अपने emotion को control करना सीखना होगा कहीं तभी जाकर आप एक अच्छे investor बन सकते हैं. इससे आपको मुनाफा या नुख्सान दोनों में से कोई एक हो सकता है.

7. Basics को First clear करें

सभी subjects के तरह ही Share Market के भी कुछ basics होते हैं, जिन्हें की सभी investors को जरुर से समझना चाहिए. इसलिए share maket में अपना पैसा invest करने से पहले आपको इसके सभी basics से पूरी तरह से well versed होना चाहिए.

ऐसा करने पर ही आप अपने investment में सफल बन सकते हैं.

8. Diversify करें अपने Investments को

आपको भी दुसरे सफल investors के तरह ही अपने investments को diversify करने की आवश्कता होती है.
वो कहते हैं न की आपको अपने सभी अंडे एक पात्र में नहीं रखने चाहिए क्यूंकि अगर कुछ accident हो जाता है तब ऐसे में आपको अपने सभी अंडे से हाथ धोना पड़ सकता है.

समान Investment में भी ये rule लागु होती है. आपको अपने सभी पैसे एक ही share में invest नहीं करनी चाहिए. बल्कि अपने portfolio में अलग अलग category के shares को रखना चाहिए जिससे आपके investment का risk diversify हो जाता है.

वहीँ ऐसे में आप अपने risk को कम भी कर सकते हैं.


9. अच्छी Companies के Shares पर अपना Investments करें

किसी के बहकावे में कभी मत आईये. आपको हमेशा उन companies के shares में investment करनी चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं और उनके products का इस्तमाल करते हों.

ये थी कुछ ऐसे ही Share Market Tips in Hindi – शेयर बाजार टिप्स (Share Bazar Tips) जो की आपको आगे की share market के सफ़र में काफी मददगार होने वाली है.

शेयर मार्किट कब बढ़ता है और कब घटता है ?

शेयर मार्किट के बढ़ने और घटने के पीछे जो मुख्य कारण हो वो होता है Demand और Supply की.

Demand और Supply
आपको Market में दो प्रकार के लोग देखने को मिलेंगे, लेकिन इन दोनों के मत अलग अलग होते हैं.
कुछ लोग सोचते हैं की market बढेगा और वहीँ कुछ लोग सोचते हैं की Market घटेगा. इसे समझने के लिए दो चीज़ों को समझना बहुत ही आवश्यक होता है.

1. अगर demand बढ़ जाता है या exceed करता है supply को तब ऐसे में price या कीमत में बढ़ोतरी होती है.

2. वहीँ अगर Supply बढ़ जाता है Demand से तब ऐसे में price या कीमत में घटोतरी नज़र आती है.

चलिए एक उदाहरण से इसे बेहतर तरीके से समझते हैं.

मान लीजिये की SBI ने अपनी financial results की घोषणा की और उनकी net profit margin करीब 100% बढ़ जाती है. ये performance असल में काफी अच्छी है उम्मीद से.

वहीँ, आप और हम जैसे लोगों को ये मालूम पड़ता है की SBI के shares काफी अच्छा perform कर रहे हैं, वहीं अगर आप SBI में invest करते हैं तब आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

चलिए मान लें की SBI Stock price अभी है Rs.250. अब आप अब bid करेंगे 100 shares पर वो भी Rs.250 में लेकिन अब कोई भी आपको ये share बेचना नहीं चाहता है क्यूंकि सभी को लगता है की आगे चलकर SBI stock price और ज्यादा बढ़ने वाली है.

ऐसे में आप SBI Share को खरीदने के लिए उसकी खरीदारी कीमत को बढ़ा देते हैं वो भी Rs.255 तब भी कोई ready नहीं होते हैं इसे बेचने के लिए, ऐसे में demand ज्यादा है supply से इसलिए इसकी कीमत बढ़कर अब Rs.260 हो गयी. आप इस कीमत में भी खरीदना चाहते हैं और अब कोई आपको बेचना चाहता है Rs.260 की कीमत में. आपको इसमें नज़र आएगी की जहाँ पहले stock price केवल Rs.250 थी वो अब बढ़कर 260 में पहुँच गयी है.

ठीक ऐसे ही जब सभी को लगता है की company ठीक से perform नहीं कर रही है तब अपने आप ही stock price घट जाती है, जिसमें की ज्यादा shareholder अपने shares को बेचना चाहते हैं वहीँ कोई उसे खरीदना नहीं चाहते हैं जिससे share price में गिरावट देखने को मिलती है.

आप असल में pessimists (निराशावादी) से खरीदते हैं और optimists (आशावादी) को बेचते हैं.

वहीँ ठीक ऐसे ही या यही कारण है की stock price fluctuate होती है.

Support Level क्या होता है?

Support, या support level, उस price level को refer करता है जिसके नीचे asset की price का गिरना सबसे कम होता है उस समय में.

किसी भी asset का support level create किया जाता है buyers (खरीदार) के द्वारा जो की market में enter कर रहे होते हैं जब भी asset एक lower price में चला जाता है.

Support level कैसे बनाया जाता है?

Technical analysis की बात करें तब, सबसे simple support level को chart करने के लिए एक line draw किया जाता है asset के सभी lowest lows को ध्यान में रखकर उस time period के दौरान.

ये support line या तो flat होती है या फिर slanted up या down भी हो सकती है overall price trend के हिसाब से. वहीँ दुसरे technical indicators और charting techniques का इस्तमाल भी किया जाता है ज्यादा advanced versions के Support Level को identify करने के लिए.

Resistance Level क्या होता है?

Resistance या resistance level, एक ऐसा price point होता है जहाँ की asset की price rise में रुकावट दिखाई पड़ती है क्यूंकि एकदम से बहुत सारे sellers अपने asset को उसी price में बेचना चाहते हैं.

Price Action पर निर्भर करता है की, resistance की line, flat हो या slanted हो. वहीँ ऐसे बहुत से advanced techniques हैं resistance incorporating bands, trendlines और moving averages को identify करने के लिए.

Share market down क्यूँ होता है in Hindi

अभी के समय में शेयर मार्किट डाउन होने के बहुत से कारण हैं. चलिए उन विषयों में जानते हैं.

1. जैसे की आपको शायद पता हो की किसी एक बड़े धरण के विपदा के कारण Share Market Down हो जाता है. वहीँ इस समय में coronavirus विपदा के कारण consumer behavior में बड़ा बदलाव देखा जाता है, वहीँ इससे businesses को काफ़ी नुक्सान पहुंचता है, जिससे की short-term earnings के लिए अपने stocks को बेच देते हैं. वहीँ शेयर मार्किट में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

2. इस Coronavirus Crisis का कोई भी सही solution अभी तक भी मेह्जुद नहीं है, जिससे की ये investor sentiment को भय पैदा करता है. वहीँ इससे Shares में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिलती है.

3. वहीँ जब foreign institutional investors, mainly ETFs के द्वारा जब selling की जाती है इस global risk aversion के दौरान. इससे Share Market में काफी गिरावट देखने को मिलती है. उन्होंने लगभग Rs 25,000 crore की Stocks को बेच दिया है भय के कारण इस March में.

शेयर मार्केट का गणित

यदि आप भी मेरे तरह काफी वक़्त से active हो stock markets (equity और F&O दोनों में) तब ऐसे में आपको Share Market के Secrets के विषय में जरुर पता होगी. यदि नहीं तब मैं आपको कुछ ऐसे ही Secrets के विषय में बताऊंगा जो की आपको जरुर पसदं आएगी और साथ में इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगी.

चलिए उन Secrets के विषय में जानते हैं जिन्हें मैंने इतने वर्षों में सीखा हुआ है :

1. Stock market जितना ऊपर से आसान प्रतीत होता है उतना असल में है नहीं. इसमें insider trading होता है. Market को हमेशा आपसे ज्यादा पता होता है. इसलिए प्रत्येक खरीदार के लिए एक बिक्रेता जरुर होता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप इसमें पैसे बना नहीं सकते हैं, बस बात थोडा कठिन होता है.

2. ऐसी कोई एक ‘ultimate’ strategy/indicator मेह्जुद नहीं होती है. आपको invest करना होता है एक value strategy (buying cheap quality stocks) के हिसाब से या एक momentum strategy (buying growth stocks) के हिसाब से या कोई दूसरी चीज़.

आप चाहे एक technical trader हो या एक fundamental investor हो आपके पास खुदकी एक strategy होनी चाहिए जिसका इस्तमाल कर आप अच्छा profit कमा सकें.

3. सही तरीके से Trade या invest करना बिलकुल भी आसान नहीं है, यदि आपको trading करने में मज़ा आ रहा है इसका मतलब की आप जरुर कुछ गलत कर रहे हैं.

4. आपको हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढना चाहिए. वहीँ दूसरों की बातें कम सुननी चाहिए.

5. करीब 90% से भी ज्यादा traders को असल में Trading आती ही नहीं वो बस दूसरों को follow कर पैसे कमाना चाहते हैं.

6. Trading/investing एक बहुत ही अकेलेपन वाली सफ़र है. आप भले ही शुरवात में लोगों को copy कर पैसे बना सकते हैं लेकिन बाद में आपको खुदकी strategy बनानी होगी अन्यथा आपको इसमें आगे चलकर नुकशान उठानी पड़ सकती है.

7. Stock investing करने के पहले आपको Stocks की Fundamental analysis करनी आनी चाहिए.

8. Investors को पहले ये सीखना चाहिए की वो कैसे पढ़ सकें companies की annual reports, वहीँ उन्हें financial terms को समझना भी पड़ेगा.

9. Stocks में Investing हमेशा long term करने के लिए किया जाता है.

10. किसी भी Stocks में invest करने से पहले आपको खुद उस Stocks से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी वहीँ खुदको Update भी करना होगा उस विषय में.

11. खरीदने के तरह ही Stocks को बिक्री करना वो भी सही समय में ये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
शेयर कैसे खरीदते है
शेयर बाजार की नियामक संस्था कौन है
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में
शेयर क्या होता है
भारत में कितने शेयर बाजार है

Leave a Comment