aadhaar address update online new rules 2023

Aadhaar Card Address Change 2023

UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड में नाम,जन्मतिथि,लिंग,एड्रेस, आदि कई प्रकार का Changes करना आसान बना रही है,इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने एक और बड़ी Update दी है। जिसमें की आप एड्रेस को और भी Easly तरीके से बदल सकते है। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देते हैं।

aadhar card me address change kaise kare 2023 | Aadhaar Card Address Change 2023 अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऐसे करें घर बैठे, ये है तरीका

HoF Aadhar Update क्या है?

HoF जिसमें की परिवार का कोई भी सदस्य है और उसके आधार कार्ड पर दूसरे स्थान का एड्रेस है तो वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड उपयोग करके अपने मूल निवास का पता ला सकता है।

HoF Aadhar Update का इस्तेमाल कैसे करें?

  • इस ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in के Official वेबसाइट पर आना होगा।
  • जिसमे की आपको Login पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसमें आपको अपना आधार नं0 डालकर,Captcha Code भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • OTP को भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज सामने आयेगा।

aadhar card me address change kaise kare 2023 | Aadhaar Card Address Change 2023 अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऐसे करें घर बैठे, ये है तरीका

  • इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे,जिसमे से आपको Online Update Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शंस दिखाई देंगे।
  • जिसमे से आपको My Head of Family (HoF) के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने HoF Address Update का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसमें आपसे आपके HoF का आधार कार्ड संख्या  भरे और Relationship Type चुने।
  • और अब बात करें सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट कि तो आप इसमें Head of Family(HoF) का Birth Cert.,CGHS/ECHS, Domicile Certificate, Entitlement, Marriage Certificate,Passport,Pension Card,Ration/PDS Photo Card, एवं Self Declaration Form आदि कई सारे डॉक्यूमेंट का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति के Aadhar Card का पता बदला जा सकता है।

UIDAI के द्वारा नया अपडेट

UIDAI ने इसी बीच एक और सूचना दी है जो कि Press Release के माध्यम से जारी की है,जिसमे आप सभी Aadhar Card धारकों को बताया गया है कि पिछले कुछ दशक के दौरान आधार नं0 भारत के निवासियों के एक विशिष्ट के पहचान प्रमाण पत्र के रूप में उभर के आया है। अगर आपको सरकारी सेवाओं का लाभ लेना है,या फिर आपको किसी सेवा में नामांकन दाखिल करवाना चाहते हो, तो इसमें Aadhar Card का बहुत बड़ा योगदान होता है।

अब Aadhar Cards नही होंगे निरस्त

इसी अपडेट के द्वारा यह भी बताया गया है,कि जिन निवासियों का दस साल पहले उनका Aadhar Number जारी किया गया था। जिसमे कि बहुत सारे लोगों ने Aadhar Card बनवाया होगा। किंतु उन्होंने इसके बाद Aadhar Card में कोई Update नही करवाया है इस प्रकार के Aadhar Card/आधार कार्ड धारकों को अपने-अपने Aadhar Cards को Update कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यहां पर कुछ न्यूज के द्वारा यह भी बताया गया है कि Aadhar Card में Document Update अनिवार्य बताया गया है,जबकि UIDAI के तरफ से ऐसा कहीं भी नहीं कहा गया है। अगर आप Document Update नही भी करते हैं तो वह Aadhar Card निरस्त नही किया जाएगा। इस तरह की जो News हैं खबरें हैं उन्हें आप अनदेखा करें।
UIDAI का कहना है कि Aadhar Card में दस्तावेजों को निरंतर Update रखना। लोगों को जीवन-यापन में आसानी होती है सेवाओं को बेहतर ढंग से मोहिया करना सफल हो पाता है।

आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। अपने दोस्तों और साथियों में इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करो।


 tags

  • How many times we can update aadhar address online?
  • Can aadhar address be updated without proof?
  • How much time does UIDAI takes to update address?
  • How much time does it take to update Aadhaar card
  • Is it possible to update Aadhaar card without supporting documents
  • aadhaar address update
  • aadhaar address update validation letter
  • aadhaar address update status
  • aadhaar address update form
  • aadhaar address update online
  • aadhaar address change online time
  • aadhaar address change form
  • aadhaar address change documents
  • aadhaar address update time

Leave a Comment