![]() |
Xiaomi Mi 10i |
wait for Xiaomi Mi 10i is going to end next month. The company has confirmed that this phone will be launched in India on 5 January. This phone is being called rebranded version of Mi 10T Lite. Even before this phone has been teased through the company’s social media handles.
Xiaomi Mi 10i launch date
The launch of the phone was confirmed by Xiaomi India head Manu Kumar Jain in one of his tweets. Jain released his video teaser which revealed that the Mi 10i is scheduled to enter India on 5 January.
Xiaomi teased this upcoming smartphone a few days ago and also made a landing page live on its official website. Many information about the features and specifications of the phone was given on this page. However, it was not clear whether these specifications are of Mi 10i or any other device.
Based on the landing page, it can be said that the phone has a primary camera of 108 megapixels. As a processor, you will get Snapdragon 750G in this phone. It is believed that the company will also offer a higher refresh rate display in this phone. Looking at the landing page, it is said that the phone has a SIM tray on the left side with a curved back.
The company can offer the phone as a rebranded version of the Mi 10T Lite. If this happens, then in this phone we can get a 6.67 inch display with 1080 pixel resolution and a refresh rate of 120Hz. Adoptive display can also be found in the phone. Through this, the user can set the refresh rate of the phone between 30 to 120Hz as per their need.
The phone can come with up to 8 GB of RAM and 128 GB of internal storage. For photography, the phone can get an 8-megapixel ultra-wide angle camera and two 2-megapixel cameras with a 108-megapixel primer sensor. The phone is expected to get a 16 megapixel camera for selfie.
Xiaomi Mi 10i का इंतजार अगले महीने खत्म होने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में 5 जनवरी को लॉन्च हो जाएगा। इस फोन को Mi 10T Lite का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है। इससे पहले भी यह फोन कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए टीज किया जा चुका है।
फोन के लॉन्च को शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने अपने एक ट्वीट से कन्फर्म किया। जैन ने अपने विडियो टीजर रिलीज किया जो खुलासा करता है कि Mi 10i की भारत में 5 जनवरी को एंट्री होने वाली है।
शाओमी ने कुछ दिन पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज किया था और साथ ही अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक इसका लैंडिंग पेज भी लाइव किया था। इस पेज पर फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई जानकारियां दी गई थीं। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं किया गया था ये स्पेसिफिकेशन Mi 10i के हैं या किसी और डिवाइस के।
लैंडिंग पेज के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 750G मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी ऑफर करेगी। लैंडिंग पेज को देख कर ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में कर्व्ड बैक के साथ बाईं तरफ सिम ट्रे दिया गया है।
फोन को कंपनी Mi 10T Lite के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो इस फोन में हमें 1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में अडाप्टिव डिस्प्ले का भी ऑप्शन मिल सकता है। इसके जरिए फोन के रिफ्रेश रेट को यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक 30 से 120Hz के बीच सेट कर सकते हैं।
फोन 8जीबी तक के रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमर सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिल सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।