Utraula ke सदर विधायक पल्टू राम ने प्राथमिक विद्यालय तेदुवा में बच्चों को किया ड्रेस वितरण

 Utraula news

Utraula news

उतरौला /बलरामपुर।आज 12 अक्टूबर 2020 दिन  सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में शिक्षा क्षेत्र

बलरामपुर जनपद बलरामपुर प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ में बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया गया इस अवसर 

पर मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ०राम चन्द्र ,खण्ड शिक्षा अधिकारी

मनीराम वर्मा ,मंडलीय मंत्री पू०मा०शिक्षक संघ अरुण कुमार यादव ,अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद

बलरामपुर ज्ञान सागर पाठक ,जिला संयुक्त मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ शिव कुमार सोनी,संयुक्त मंत्री प्राथमिक

शिक्षक संघ प्रधानाध्यापक प्रदीप पासवान ,लाल प्रताप सिंह पू०मा०शिक्षक संघ,राम समुझ यादव ब्लॉक अध्यक्ष

जू०हा०स्कूल,सहायक अध्यापक श्रीमती शालिनी सहायक अध्यापक श्वेता सिद्धार्थ,सविता सिध्दार्थ, याचना

यादव ,अनीता देवी , दीपमाला वर्मा,शिक्षा मित्र लाल बहादुर, ,महन्त जितेंद्र वन ,युवा भाजपा युवा मोर्चा जिला

अध्यक्ष संदीप वर्मा नेता चन्दन मिश्रा,विनय कुमार जायसवाल भावी जिला पंचायत प्रत्याशी जिला महामंत्री

अल्पसंख्यक मोर्चा बलरामपुर इरफान अली ,संजय वर्मा,ओम प्रकाश व अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराए जाने का

किया मांग|

Utraula News

उतरौला(बलरामपुर) विकासखंड उतरौला अंतर्गत ग्राम सभा रमवापुर से पनवापुर, रमवापुर खुर्द, राजपुर, तकिया,

अल्लीपुर, भगना, महुआ नंद महरा, सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह टूटकर गड्ढे में 

तब्दील हो गया है। पिछले दिनों हुए बरसात का पानी अभी तक गड्ढों में भरा हुआ है। राहगीरों को आवागमन में 

काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। साइकिल, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा सवार राहगीर अक्सर गिरकर

चोटिल हो जाते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि इसी रास्ते से शव की मिट्टी एवं दाह संस्कार के लिए लोगों को

गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पांडे, विश्वनाथ पांडे, अशोक पांडे, ननकन,

आजम शाह, मोहम्मद नबी, मोहम्मद लकी, अकबाल अहमद, असगर अली, शंकर सोनी, पप्पू जायसवाल, गया

प्रसाद आदि ने संपर्क मार्ग को बनाए जाने की मांग की है।

Leave a Comment