रेहरा बाजार (बलरामपुर) जनपद उतरौला तहसील अंतर्गत
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के पेहर चौकी अंतर्गत पेहर बाजार
निवासी 19 वर्षीय शिवपूजन शोरूम पुत्र प्रहलाद सोनी पुत्र
राजकुमार सोनी मंगलवार शाम को 4:00 बजे घर से फल
लेने निकला था जिसके देर रात तक घर वापस न होने पर
युवक के घरवालों ने गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र पेहर चौकी
पर दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रेहरा
पुलिस ने छानबीन करना शुरू किया तो काफी देर तक
छानबीन करने के बाद उसके हाथ कुछ नहीं लगा। इससे
परेशान थाना रेहरा बाजार पुलिस ने लापता युवक का
मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया। मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने
के बाद परिजनों के साथ पुलिस मोबाइल लोकेशन पर
पहुंची जहां पर उसे लापता युवक का मोटरसाइकिल, पर्स,
मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी सकुशल थाना
कोतवाली उतरौला अंतर्गत बढ़या पकड़ी स्थित सरजू नहर
के किनारे आम के पेड़ के पास मिला था। नहर के किनारे
लापता युवक का सामान बरामद होने के कारण नहर में
डूबने की आशंका को लेकर पुलिस व राज्य आपदा मोचन
बल की टीम सुबह से ही लगभग 8 घंटे तक खोजबीन में
लगी रही। करीब 8 घंटे खोजबीन के बाद भी पुलिस व
राज्य आपदा मोचन बल टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
युवक के लापता होने के करीब 36 घण्टे बाद वृहस्पतिवार
को सुबह लापता युवक का शव जनपद बस्ती के थानासोनहा में नहर में किनारे पर तैरता मिला। जब इस सम्बन्ध
में जानकारी के लिए थाना सोनहा पर सम्पर्क किया गया
तो उन्होंने बताया कि सोनहा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा
बनरही जंगल स्थित सरयू नहर किनारे पर पानी में तैरता
हुआ लगभग 9 से 10 बजे के बीच मे मिला जिसके बाद
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला
अस्पताल बस्ती भेज दिया गया है।