Utraula Balrampur news धनतेरस व दीपावली के अवसर पर बाजारों में दिखा गुलजार ,ग्रामीणों का दुकानों पर लगा रहा ताता

Utraula Balrampur news

उतरौला/बलरामपुर। तहसील उतरौला के अंतर्गत धनतेरस

व दीपावली त्योहार के अवसर पर उतरौला नगर, रेहरा
बाजार सादुल्लाह नगर हुसैनाबाद ग्राण्ट जैसे बाजारों में
धनतेरस व दीपावली के अवसर पर बाजारों में मिठाइयों
की दुकानों व बर्तनो की दुकानों पर ग्रामीणों का लगा रहा
गुलजार।जब इस संबंध में दुकानदार मदन गुप्ता व
उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी किया गया तो उन्होंने
बताया कि भगवान श्री रामचंद्र जी 14 वर्ष वनवास समाप्त
करने के बाद जब वापस अयोध्या नगरी में आते हैं तो
उनके आने की खुशी में हमारे पूर्वजों द्वारा दीप उत्सव
करके मनाया गया था जिसे आज हम लोग लगातार
परंपरागत रूप से इस त्यौहार को मनाते चले आ रहे हैं
और इस त्योहार को मनाते समय एक दूसरे को मिठाई
खिलाकर व पटाखा दाग कर खुशी का इजहार करते हैं

Leave a Comment