रेहरा बाजार / बलरामपुर।आज दिनांक 18 सितंबर 2020
को उप निरीक्षक हौसला प्रसाद यादव उपनिरीक्षक उपेंद्र
यादव मय हमराही फोर्स एवं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी
प्रसाद मय हमराही की संयुक्त टीम द्वारा अभियान शराब
निष्कर्षण में मामूर होकर मुखबिर की सूचना अनुसार ग्राम
रघुनाथपुर इटवा मे दबिश दिया तो अभियुक्त नरसिंह
सोनकर पुत्र राम लोटन सोनकर निवासी ग्राम रघुनाथपुर
मौजा इटवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर शराब
बनाते हुए पकड़ा गया जिनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची
अपमिश्रित शराब मय शराब बनाने का उपकरण बरामद
हुआ मौके पर लगभग 800लीटर लहन नष्ट किया गया
उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध
संख्या 233/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व
272 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय
रवाना किया