Utraula Balrampur 19 वर्षीय युवक के लापता होने की खोज में पुलिस व एस डी आर एफ की टीम जुटी

News India Utraula Balrampur Breaking news India

Utraula Balrampur news

19 वर्षीय युवक

ब्रेकिंग न्यूज़ पेहर

शिवपूजन सोनी पुत्र प्रहलाद सोनी कल शाम करीब चार बजे

से ही लापता था। युवक की खोज में पुलिस और एस डी आर

एफ की टीम जुटी। सूचना मिलते ही विधायक उतरौला,

उपजिलाधिकारी उतरौला, सी ओ उतरौला घटना स्थल पर

पहुँचे। लापता युवक का मोबाइल मोटरसाइकिल पर्स और

घड़ी नहर किनारे से हुआ बरामद। पेहर बाजार के बढ़या

पकड़ी का है मामला।

Utraula balrampur उतरौला(बलरामपुर) जनपद उतरौला तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के पेहर चौकी अंतर्गत पेहर बाजार

निवासी 19 वर्षीय शिवपूजन सोनी पुत्र प्रहलाद सोनी पुत्र

मंगलवार शाम को 4:00 बजे घर से फल लेने निकला था

जिसके देर रात तक घर वापस न  आने पर युवक के

घरवालों ने गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र पेहर चौकी पर दिया।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रेहरा पुलिस ने

छानबीन करना शुरू किया तो काफी देर तक छानबीन

करने के बाद उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इससे परेशान

थाना रेहरा बाजार पुलिस ने लापता युवक का मोबाइल

लोकेशन ट्रेस किया। मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने के बाद

परिजनों के साथ पुलिस मोबाइल लोकेशन पर पहुंची जहां

पर उसे लापता युवक का मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाइल

और मोटरसाइकिल की चाबी सकुशल थाना कोतवाली

उतरौला अंतर्गत बढ़या पकड़ी स्थित सरजू नहर के किनारे

आम के पेड़ के पास मिला। घटना की सूचना मिलते ही ही

मौके पर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा,

उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी

उतरौला राधा रमण सिंह व अपराध निरीक्षक यासीन खान

व थाना रेहरा बाजार प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद, चौकी

प्रभारी पेहर बाजार सैय्यद खादिम सज्जाद मय पुलिस बल

के साथ मौके पर पहुंचे। नहर के किनारे लापता युवक का सामान बरामद होने के कारण नहर में डूबने की आशंका

को लेकर पुलिस व राज्य आपदा मोचन बल की टीम सुबह

से ही लगभग 8 घंटे तक खोजबीन में लगी रही। करीब 8

घंटे खोजबीन के बाद भी पुलिस व राज्य आपदा मोचन

बल टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा। लापता युवक के

पिता प्रहलाद सोनी ने बताया कि मंगलवार को मेरा बेटा

व्रत रखता है जिसको लेकर शाम को 4:00 बजे वह घर से

फल खरीदने के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक जब

वापस नहीं आया तब उसके गायब होने की पुलिस को

हमने सूचना दिया। वही जब इस संबंध में थाना कोतवाली

उतरौला प्रभारी वकील पाण्डेय ने बताया की अभी तक

लापता युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। और

लापता युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना रेहरा बाजार में

दर्ज हुआ है।

Leave a Comment