Utraula balrampur साथ रहने को राजी हो गए परिवार

 Balrampur news india

Balrampur news

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देवरंजन वर्मा के निर्देशन में कोतवाली परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र आयोजित की

गई।काउन्सलर मारकण्डेय मिश्र व इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां के समक्ष परिवार परामर्श से संबंधित कुल 

4मामले पेश हुए जिनमें से एक दंपति एक वर्ष बाद पुनः एक साथ रहने को राजी हो गए।बताया जाता है कि रीना 

पत्नी राजेश्वर निवासी इटवा विगत एक वर्ष से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जो आज समझाने बुझाने के 

उपरांत दोनों एक साथ रहने को राजी हुए। शेष तीन मामलों के दंपतियों को अगले रविवार को पुनः उपस्थित होने 

के लिए कहा गया है। इस मौके पर का. सुनीता व अंजनी मौजूद रहीं।

सड़क निर्माण को पलीता लगा रहे कार्यदायी

संस्था के ठेकेदार व अधिकारी,ग्रामीणों में

आक्रोश।

Balrampur news

उतरौला / बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा मोहम्मदपुर ग्रिन्ट के

पास प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण हो रहा है जो विल्कुल ही मानक विहीन है जिसको लेकर

ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और ग्रामीणों का कहना है कि ये सड़क मोहम्मदपुर से जाफराबाद होते हुए 

मसीहाबाद तक जाती है।इस सड़क के निर्माण होने से तीन ग्राम सभा के करीब दो दर्जन गांवों को आने जाने के  

लिए सुबिधा होगी। वहीं ग्रमीणों ने आरोप लगाया है कि जो सड़क निर्माण हो रहा है वह बिल्कुल ही खराब स्थिति में 

है ऐसे में अगर सड़क का निर्माण ही न हो तो अच्छा होगा। ग्रामीण कर्ताराम वर्मा,नजीर अहमद, मोबिन खां अर्जुन

प्रसाद,साधू,जगदम्बा प्रसाद,मुलायम सिंह,राकेश कुमार रत्नेश कुमार, महमूद खां,खली लुल्लाह,मो0 अजीम,दुर्गा 

प्रसाद, भरतलाल,अलाउद्दीन,आनंद प्रसाद, जगप्रसाद,गुल्लू,जुमाई,लालू यादव आदि लोगों ने विरोध

जताते हुए शासन से कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करने

की मांग की है।

भाजपा कार्यालय उतरौला में अल्पसंख्यक

मोर्चा की बैठक हुई संपन्न।

Balrampur news
उतरौला /बलरामपुर। 03 अक्टूबर 2020 दिन शनिवारको भाजपा कार्यालय उतरौला में भाजपा अल्पसंख्यक
मोर्चा की एक बैठक किया गया जिसमें सक्रिय कार्यकर्ताओ को उनके कामों को देखते हुये जिलाध्यक्ष जमी
 अहमद व जिला महामंत्री इरफान अली ने जिला कार्यकारणी में जगह दिया ।नदीम काजी को जिला उपाध्यक्ष व 
सईद अहमद शेख को जिला मंत्री तथा मुस्ताकीम खान को जिला मंत्री साहित करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओ को 
जिला कार्यकारणी में पद दिया गया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जमील अहमद ने किया
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया तथा नदीम काजी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाने पर
जिलाध्यक्ष जमील अहमद व महामंत्री इरफान अली सहित सभी पदाधिकारीओ ने माला पहनाया व मिठाई खिलाया
कार्यकर्ताओ में काफी खुशी देखने को मिला इस मौके पर नगर अध्यक्ष हाकिम फरमान व नगर महामंत्री डॉ मो0
उमर सिद्दीकी व गैडास बुजुर्ग मण्डल अध्यक्ष गुलाम हसन व महामंत्री तारिक खान व महामंत्री नौशाद खान व
उपाध्यक्ष महेताब आलम मलिक व उपाध्यक्ष अजमल मलिक व जिला मंत्री मंजर सईद उस्मानी व सक्रिय सदस्य
तारिक खान इटईरामपुर व रफीउल्लाह व जिशान बागवान व सलमान खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व  
पददिखारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment