Balrampur news india
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देवरंजन वर्मा के निर्देशन में कोतवाली परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र आयोजित की
गई।काउन्सलर मारकण्डेय मिश्र व इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां के समक्ष परिवार परामर्श से संबंधित कुल
4मामले पेश हुए जिनमें से एक दंपति एक वर्ष बाद पुनः एक साथ रहने को राजी हो गए।बताया जाता है कि रीना
पत्नी राजेश्वर निवासी इटवा विगत एक वर्ष से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जो आज समझाने बुझाने के
उपरांत दोनों एक साथ रहने को राजी हुए। शेष तीन मामलों के दंपतियों को अगले रविवार को पुनः उपस्थित होने
के लिए कहा गया है। इस मौके पर का. सुनीता व अंजनी मौजूद रहीं।
सड़क निर्माण को पलीता लगा रहे कार्यदायी
संस्था के ठेकेदार व अधिकारी,ग्रामीणों में
आक्रोश।
उतरौला / बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा मोहम्मदपुर ग्रिन्ट के
पास प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण हो रहा है जो विल्कुल ही मानक विहीन है जिसको लेकर
ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और ग्रामीणों का कहना है कि ये सड़क मोहम्मदपुर से जाफराबाद होते हुए
मसीहाबाद तक जाती है।इस सड़क के निर्माण होने से तीन ग्राम सभा के करीब दो दर्जन गांवों को आने जाने के
लिए सुबिधा होगी। वहीं ग्रमीणों ने आरोप लगाया है कि जो सड़क निर्माण हो रहा है वह बिल्कुल ही खराब स्थिति में
है ऐसे में अगर सड़क का निर्माण ही न हो तो अच्छा होगा। ग्रामीण कर्ताराम वर्मा,नजीर अहमद, मोबिन खां अर्जुन
प्रसाद,साधू,जगदम्बा प्रसाद,मुलायम सिंह,राकेश कुमार रत्नेश कुमार, महमूद खां,खली लुल्लाह,मो0 अजीम,दुर्गा
प्रसाद, भरतलाल,अलाउद्दीन,आनंद प्रसाद, जगप्रसाद,गुल्लू,जुमाई,लालू यादव आदि लोगों ने विरोध
जताते हुए शासन से कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करने
की मांग की है।
भाजपा कार्यालय उतरौला में अल्पसंख्यक
मोर्चा की बैठक हुई संपन्न।