सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके
सहयोगियों के विरुद्ध शासन का कड़ा रुख अख्तियार
आरिफ अनवर हाशमी के करीबियों पर दर्ज हुआ
धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा फिलहाल
बलरामपुर जेल में बंद हैं पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर
हाशमी उतरौला(बलरामपुर) सपा के पूर्व विधायक आरिफ
अनवर हाशमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही
है। आरिफ अनवर हाशमी वर्तमान समय में बलरामपुर
जेल में हैं। आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें अभी भी
बढ़ती ही जा रही हैं। रविवार रात को भी अनिल श्रीवास्तव
की तहरीर पर रेहरा बाजार पुलिस ने 04 लोगों के खिलाफ
एफ आई आर दर्ज किया हैं। इसमें पूर्व सपा विधायक के
परिजन व उनके सहयोगियों सहित लगभग आधा दर्जन
लोगों के ऊपर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किए हैं।
मामला किसान बालिका इण्टर कालेज से जुड़ा हुआ
है, जिसमें आरिफ अनवर हाशमी ने ग्राम सभा की सरकारी
जमीन जबरन फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवा कर
अपने नाम करवा लिया था। इसको लेकर तत्कालीन
उपजिलाधिकारी जे पी सिंह द्वारा सादुल्लाहनगर पर
दिनाँक 24 सितम्बर 2018 को धोखाधड़ी व जालसाजी
का अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। जिसकी वजह से
पूर्व सपा विधायक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल
भेज दिया। अभी एक केस चल ही रहा था कि 10 सितंबर
को वादी फैजानुल्लाह की तहरीर पर पूर्व विधायक के भाई
मारुफ अनवर हाशमी के खिलाफ जालसाजी कर स्कूल
की जमीन पर जालसाजी और धोखाधड़ी और नियम के
विरुद्ध पेट्रोल पंप लगाने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके बाद 13 सितम्बर 2020 को वादी अनिल श्रीवास्तव
की तहरीर पर रेहरा बाजार थाने में जालसाजी कर
सरकारी जमीन हड़पने का एक और मामला दर्ज किया
गया। लागातार मुकदमें दर्ज होने से पूर्व सपा विधायक
आरिफ अनवर हाशमी और उनके भाइयों की मुश्किलें
बढ़ती जा रही हैं। जालसाजी और सरकारी अभिलेखो में
हेरा-फेरी करने के आरोप में कई राजस्व कर्मियों के
खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किये गये हैं एसपी देव रंजन वर्मा
ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर
रेहरा बाजार थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी का
मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना पुलिस
कर रही है। जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर
हाशमी और उनके भाई मारुफ अनवर हाशमी के चार शस्त्र
लाइसेंसों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।