
लाॅकडाउन के उपरान्त संपूर्ण समाधान दिवस उस्मानिया इंटरमीडिएट कॉलेज उतरौला में हुआ सम्पन्न|
लउतरौला(बलरामपुर) शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन खुली जगह पर किया गया व मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया गया सुनिश्चित। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम अरुण कुमार शुक्ल सदर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 37 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण आॅनलाइन माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, सीओ उतरौला राधारमण सिंह, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।