Utraula balrampur युवा सामाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी का क्षमता विकास वर्ग में हुआ जोरदार स्वागत

 News india

Balrampur news
युवा सामाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी का
क्षमता विकास वर्ग में हुआ जोरदार स्वागत|

उतरौला / बलरामपुर।एकल विद्यालय अभियान के अंतर्गत

अंचल बलरामपुर के पांच संच-रेहरा बाजार, उतरौला,

श्रीदत्तगंज, झारखंडी और हरिहरगंज के सेवाव्रती और

प्रत्येक तीन प्रशिक्षित आचार्यों का क्षमता विकास वर्ग

कुबेरमती इंटर कालेज खरदौरी श्रीदत्तगंज में आयोजित

किया गया,जिसमें अंचल युवा समिति अध्यक्ष एवं

समाजसेवी तथा आवारा पशुओं से विशेष लगाव रखने

और उनकी सेवा तन्मयता से करने वाले श्री रवीन्द्र गुप्ता

कमलापुरी जी का आगमन हुआ तथा एकल परिवार की

ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया जिसमें

मुख्य

अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी अध्यक्ष युवा समिति एकल

विद्यालय अभियान ने मां सरस्वती जी के प्रतिभा पर पुष्प

अर्पित कर मंत्रोच्चार से किया गया, एकल परिवार को

उनके द्वारा दिये जाने वाले सहयोग की सराहना की गई

एकल विद्यालय के सभी सेवाव्रती एवं आचार्यों को अपना

आशीर्वाद देते हुए श्री रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जी ने कहा

कि एकल विद्यालय अभियान गांव गांव में न सिर्फ संस्कार

पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराता है बल्कि जैविक खेती और देश

को स्वालम्बी बनाने के लिए भी कृत संकल्प है आगे एकल

के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में

एक लाख एकल विद्यालय ग्रामीण एवं वनवासी समाज के

उत्थान के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं, जिससे भारतीय समाज में काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा

है,इस अवसर पर अंचल अभियान प्रमुख राजकुमार,अंचल

प्रशिक्षण प्रमुख राम उजागर,रेहरा बाजार संच प्रमुख

कन्हैया सिंह,उतरौला संच प्रमुख पवन कनौजिया,

श्रीदत्तगंज संच प्रमुख पवन कुमार यादव, झारखंडी संच

प्रमुख कु०अंकिता मिश्रा, हरिहरगंज संच प्रमुख सत्यदेव

यादव और सभी प्रशिक्षित आचार्य उपस्थित रहे

Sadullahnagar
सादुल्लाहनगर पुलिस ने मिशन शक्ति जन
जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली|

सादुल्ला नगर/बलरामपुर- सुबे के मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत

करते हुये कहा था कि राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला

का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके

स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। जो लोग नारी गरिमा और

स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों

पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर

कोई जगह नहीं है। यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक

हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से

निपटेगी।“महिलाएं और युवतियां अपराधों का खुलकर

विरोध करें और थाने में शिकायत दर्ज कराएं। महिला

हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस

हेल्पलाइन 112 पर घर बैठे शिकायत कर सकती हैं। ये

जानकारी शुक्रवार को थाना सादुल्लाह नगर के परिसर में

मिशन शक्ति के तहत हुए कार्यक्रम में को दी गई।मिशन

शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला

राधा रमण सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मियों ने हाथों

में बैनर लेते हुए थाना परिसर से जागरूकता रैली का

शुभारंभ किया। सादुल्लाह नगर के मुख्य बाजार से होते

हुए एकता चौक, मुबारक मोड़ तिराहे से घूम कर फिर से

थाने पहुंची।इस दौरान उन्होंने जगह जगह पर रुकते हुए

महिलाओं से संवाद किया और कहा कि शासन स्तर से महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए जितनी भी योजनाएं

संचालित की जा रही हैं उनके संबंध में सभी महिलाओं

और बालिकाओं को जानकारी होनी चाहिए। प्रभारी

निरीक्षक रामदवन मौर्य ने बताया कि अगर किसी भी

महिला को किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या दिक्कत होती

है तो वे सीधे थाने आए और अपनी समस्या के संबंध में

अवगत कराएं या फिर संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर भी

अपनी समस्या अवगत कराये।इस मौजे पर उपनिरीक्षक

दिग्विजय यादव,इजहार अहमद ,महिला कांस्टेबल नीलम

मौर्य,पूजा यादव बहरैची गुप्ता,ज्ञानचंद सोनी,दीपू

जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment