उतरौला/ बलरामपुर।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
के आवाहन पर सोमवार को समाजवादी के पूर्व विधायक
अनवर महमूद खान के नेतृत्व में सपाइयों ने प्रदर्शन कर
राज्यपाल को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी
उतरौला अरुण कुमार गौड़ को सौंपा।प्रदर्शन कर ज्ञापन
सौंपने जा रहे सपाइयों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर
पुलिस बल ने रोक लिया। ज्ञापन देने के लिए सिर्फ पांच
व्यक्तियों को अनुमति दी गई।ज्ञापन में कहा है कि अतिवृष्टि
,ओलावृष्टि, बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों के
क्षतिपूर्ति का तत्काल प्रबंध किया जाए।गन्ना किसानों का
बकाया नियमानुसार ब्याज सहित अति शीघ्र भुगतान
करने, बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकने, बुनकरों का
बकाया वसूली रोकने, फ्लैट रेट पर बिजली दिए जाने,
फर्जी एनकाउंटर बंद करने, हिरासत में मौतों की जांच
करने, लॉकडाउन अवधि के दौरान 5 महीने की छात्रों की
फीस माफ किए जाने, बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को
प्रवेश दिलाने, बीएड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को
निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू करने, अपराधों पर
लगाम लगाने, महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म की
घटनाओं पर पुलिस प्रशासन को प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई
के आदेश दिए जाने, अपराधियों की जमानत ना हो इसके
लिए अभियोजन पक्ष की तस्दीक किए जाने, संविदा भर्ती की प्रक्रिया पर रोक लगाने, समाजवादी पार्टी के नेताओं
और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न तत्काल बंद करने, जेल में
बंद पूर्व मंत्री एवं सांसद मोहम्मद आजम खान एवं उनके
परिवार को बदले की भावना से किए जा रहे उत्पीड़न को
बंद करने, बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की
व्यवस्था ना होने तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिए जाने,
बजाज चीनी मिल इटई मैदा द्वारा गन्ना किसानों का
बकाया तत्काल भुगतान किए जाने, उतरौला विधानसभा
में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर फर्जी, अवैध
वसूली, उत्पीड़न तत्काल बंद करने, रेहरा बाजार से
सादुल्लाह तथा गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक मुख्यालय से
सादुल्लाह नगर सड़क का तत्काल निर्माण कराए जाने,
बदलपुर चौकड़िया में बने नए विद्युत उपकेंद्र से अगल-
बगल के ग्राम सभाओं में विद्युत सप्लाई दिए जाने की मांग
की गई।इस मौके पर विधानसभा प्रभारी उतरौला विजय
यादव, अध्यक्ष महेश यादव, एजाज मलिक, जिला मीडिया
प्रभारी बहलोल नियाजी, जमाल अख्तर खान, डॉक्टर
सल्लू रायनी, बब्बू खान, शाकिब महमूद, मोहसिन इदरीश
खान, अल्ताफ अहमद, मोहम्मद तालीम, सलमान जमशेद,
आबिद अली खान, शकील, हरिश्चंद्र यादव, कपूर चंद
कश्यप,हाजी शमीम, अबरार अहमद, मोहम्मद उमर आदि
कार्यकर्ता मौजूद रहे।