News india Utraula balrampur
उतरौला(बलरामपुर) लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद
अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर छत्रपति साहूजी
महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज महुवाधनी
उतरौला में शैक्षिक सत्र शुरू कराने से पहले उतरौला
तहसील के छात्र छात्राओं का पचीस प्रतिशत आरक्षण
कोटा निर्धारित करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि
तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर की सबसे पिछड़ी एवं
पुरानी तहसील है। उतरौला तहसील जनप्रतिनिधियों के
उपेक्षा का शिकार हैं। आपकी लोकप्रिय सरकार पिछड़े
पन को खत्म करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सार्थक
प्रयास कर रही हैं । उतरौला तहसील के शैक्षिक पिछड़ेपन
से उतारने के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज पॉलिटेक्निक
कॉलेज में तहसील का कोटा निर्धारण करने का अनुरोध
किया है। कहां है कि तहसील क्षेत्र के छात्र छात्राओं का
कोटा निर्धारण करने से यहां के छात्र अपने ही क्षेत्र में शिक्षा
ग्रहण कर सकेंगे। आदेश जारी कर तकनीकी शिक्षा विभाग
के सचिव को पचीस प्रतिशत का कोटा निर्धारित करने का
अनुरोध किया है।
साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता
बलरामपुर।फोन कॉल/मैसेज या अन्य किसी माध्यम से
OTP या UPI MPIN, ATM PIN किसी के साथ शेयर
न करें।KYC के लिए SMS पर ध्यान न दें और न ही SMS
में दिये गये मोबाइल नं0 पर कॉल करें।SMS या व्हाट्सएप
पर आये किसी भी लिंक या गूगल फार्म (जिस पर किसी
भी कम्पनी, बैंक, ई-वॉलेट आदि का नाम हो सकता है) में
कोई भी अपनी निजी जानकारी जैसे-UPI PIN, ATM
PIN, बैंक में पंजीकृत मोबाइल नं0, कार्ड नं0 रूपये
(रूपये 01,02,05,10,20 आदि छोटी रकम हो सकती है)
आदि दर्ज न करें । छोटे Amount का झांसा/लालच
देकर आपकी निजी जानकारी चुरा लेना मकसद होता
है)किसी के भी कहने पर रिमोट एक्सेस ऐप जैसे- Quick
support, Any desk, team viewer, आदि न तो
Play Store/App Store या लिंक के माध्यम से
डाउनलोड करें और न ही उसका पिन व ID किसी को
शेयर करें।फोन या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त SMS को
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बताये गये नं0 पर Forward न
करें। ATM मशीन से कैश निकासी/जमा करते समय
किसी की सहायता न लें, साथ ही अपने कार्ड के पीछे
वाली सफेद पट्टी पर अपना नाम अवश्य लिखें, ताकि कार्ड
बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सकें।बिना गार्ड वाले
ATM मशीन को इस्तेमाल करने से बचें, पिन को हाथ से
छुपाकर डालें।ATM कार्ड का पिन हमेशा समय-समय पर चेन्ज करते हैं।फोन, ई-मेल, SMS, WhatsApp या न्यूज
पेपर के माध्यम से प्राप्त नौकरी, लॉटरी, पॉलिसी बोनस,
सस्ता लोन आदि पर भरोसा न करें, साथ ही बताये गये
PayTM या अन्य किसी वॉलेट में या किसी बैंक खाते में
रूपयों का स्थानान्तरण या कैश जमा न करेंIOLX या
अन्य जगह पर खरीदारी या समान बेचते समय Request
Money link का इस्तेमाल न करें।रूपये प्राप्त करने हेतु
किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना होता है और न ही
Pay के बटन को दबायें।फर्जी NEFT/RTGS पर भरोसा
न करें, भुगतान प्राप्त होने पर ही सामान की डिलीवरी
करें।Google पर सर्च किये गये Customer care
नम्बर का इस्तेमाल न करें, धोखा हो सकता है। किसी भी
समस्या के होने पर बैंक,ई-वॉलेट या अन्य सम्बन्धित की
असली वेबसाइट पर ही जाकर कस्टमर केयर नम्बर या
ईमेल आदि का इस्तेमाल करें।
Facebook/Instagram/Twitter, E-mail आदि,
सभी सोशल अकाउण्ट आदि का पासवर्ड समय-समय पर
चेन्ज करते रहना चाहिए।
Facebook/Instagram/Twitter, E-mail,
WhatsApp, Jiochat, Telegram आदि,सोशल
साइट्स/ऐप के माध्यम की गयी मित्र या रिश्तेदार बनकर
बात/chat या धन की मांग पर भरोसा न करें, फोन करके
या मिलकर कन्फर्म अवश्य करें।
,