Utraula balrampur में बीएलओ कार्य से मुक्त रखने को लेकर शिक्षामित्रों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

News india Utraula balrampur 

Utraula balrampur news

 उतरौला(बलरामपुर)बीएलओ कार्य से मुक्त रखने एवं अन्य

मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने उप जिलाधिकारी उतरौला

अरुण कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा । उत्तर प्रदेश प्राथमिक

शिक्षा मित्र संघ जिला संरक्षक हामिद अली चौधरी, ब्लॉक

अध्यक्ष गैड़ास बुजुर्ग आज्ञाराम यादव ने कहा कि उच्च

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शिक्षकों से शिक्षण

कार्य के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य ना लिए जाने के

बावजूद भी शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगाई

जा रही है। जो उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना

है। शिक्षामित्र अपने गृह गांव में तैनात हैं बीएलओ की

ड्यूटी लगाए जाने से उन्हें स्थानीय प्रतिनिधियों से दो-चार

होना पडेगा जिससे निष्पक्ष कार्य करने में बाधा उत्पन्न

होगी, ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से

मुक्त रखा जाए । कहा कि पूर्व में शिक्षामित्रों की ड्युटी

कोरन्टाइन सेंटरों पर लगाई थी जिसका कोई भुगतान नहीं

मिला है, कई जिलों में शिक्षामित्रों को मानसिक प्रताड़ना

एवं कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा । मांग है कि महिला

पुरुष शिक्षामित्रों को बीएलओ के कार्य से मुक्त

जाए। शिक्षामित्रों का शिक्षक के पद पर समायोजन निरस्त

होने से अवसाद ग्रस्त व आर्थिक तंगी गुजर रहे हैं ऐसी

स्थिति में अतिरिक्त दबाव से मुक्त रखा जाये । रवींद्र प्रसाद,

एजाज अहमद गौर, अखिलेश यादव, जहीरूद्दीन, राम

सिंह, रामगोपाल, मीरा देवी, जूही फातमा, नूतन रानी, सुनीता मोर्या  सामिल हुऐ।

Leave a Comment