News india Utraula balrampur
उतरौला(बलरामपुर) समाजवादी पार्टी बलरामपुर प्रबुद्ध
प्रकोष्ठ से मनोज कुमार चतुर्वेदी को विधानसभा अध्यक्ष
उतरौला व प्रेम कुमार चतुर्वेदी को विकास खण्ड अध्यक्ष
रेहरा बाजार प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर श्यामदीप
मिश्रा की उपस्थिति में मनोनीत किया गया है। उन्होंने
बताया कि आप लोगों के द्वारा पार्टी के लिए लगातार किये
जा रहे कार्यों को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने बताया कि आपके द्वारा लगातार पार्टी के लिए
लगन और मेहनत से काम किया गया है और इसी आशा
और विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि आप
लोग पार्टी को मजबूत और पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव प्रदेश में किये गए अभूतपूर्व विकास कार्यों
का प्रचार प्रसार करते हुए जन जन तक पहुँचायेंगे और
आशा है कि 15 दिवस के भीतर प्रबुद्ध सभा उतरौला
विधानसभा व रेहरा बाजार विकास खण्ड के कार्यकारिणी
का गठन कर अनुमोदन प्रस्तुत करेंगे।
भारतीय किसान क्रांति यूनियन के कार्यकर्तओं
ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा|
उतरौला(बलरामपुर) भारतीय किसान क्रांति यूनियन जिला
संयोजक मोहम्मद खलील शाह ने किसान विरोधी
अध्यादेश वापस लिए जाने एवं किसानों की विभिन्न
समस्याओं के संबंध में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन
उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को सौंपा
गया। मांग पत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई किसान
विरोधी अध्यादेश से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए
अविलंब वापस लिए जाने, पिछले कई वर्षों से किसानों
द्वारा मांग की जा रही स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने,
बजाज चीनी मिल इटई मैदा सहित सभी चीनी मिलों द्वारा
किसानों का गन्ना अंतर मूल्य ब्याज सहित भुगतान कराए
जाने, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसी और
नाम का बिजली मीटर किसी और के घर लगाकर बिजली
बिल के नाम पर अवैध पन्द्रह से बीस वसूली की जांच कर
गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए
जाने, किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व में
आयोजित होने वाले किसान दिवस को पुनः शुरू किए
जाने की मांग की गई है। इस मौके पर बछराज वर्मा,
बड़ेलाल पांडे, सतीराम यादव, राम सजन यादव, रामपाल
यादव, रामदास, दुखी वर्मा, राजाराम आदि मौजूद रहे।