Breaking news Utraula Balrampur(uttarpradesh)
रेहरा बाजार(बलरामपुर) जनपद के उतरौला तहसील
अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम सभा सोनापार
के मजरे विचौव्वापुर निवासी सोनीलाल यादव पुत्र राम
मोहित यादव उम्र करीब 40 वर्ष रास्ते के विवाद के चलते
त्रिमुहानी मोड़ स्थित जिओ के मोबाइल टावर पर चढ़
गया। सूचना पर आनन फानन में पहुचे थाना प्रभारी
निरीक्षक थाना रेहरा बाजार पारस प्रसाद मय हमराही
पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। करीब दो
घंटे तक काफी समझाने व ठोस कार्रवाई करने को लेकर
उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ व पुलिस
क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह के आश्वासन पर युवक नीचे
उतरा। सोनीलाल ने बताया कि ग्राम सभा के ही एक युवक
जगदीश वर्मा पुत्र राम खेलावन ने रास्ते की जमीन में दबंग
प्रधान विक्रम सिंह को तीस हजार रुपया देकर रास्ते की
जमीन पर अवैध प्रकार से निर्माण करवाकर रास्ता अवरुद्ध
कर दिया गया जिससे युवक के परिजनों को घर से बाहर
निकलने वाले रास्ते पर प्रधान के साथ मिलकर अवैध
तरीके से दीवार का निर्माण करवाकर रास्ता बंद कर दिया
गया। रास्ते के मामले को लेकर करीब दो साल बीत जाने
के बाद भी कार्रवाई न होने से परेशान युवक सोमवार को
मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नीचे कूदने की धमकी दी तो
वहां भीड़ लग गई। थाना कोतवाली रेहरा बाजार प्राभारी
निरीक्षक पारस प्रसाद भी मौके पर पुलिस बल के साथ
पहुंच गए। जिस दबंग की वजह से युवक टावर पर चढ़ा
था। उसे हिरासत में ले लिया गया, लेकिन युवक डीएम को
बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। उसका कहना है कि जब
तक वह मौके पर नहीं आएंगे वह नीचे नहीं आएगा। रेहरा
बाजार थाना क्षेत्र के सोनापार गांव के मजरे विचौव्वापुर
निवासी सोनीलाल यादव ने बताया कि गाँव का ही जगदीश
वर्मा पुत्र राम खेलावन ने रास्ते में दीवाल उठाकर रास्ता बंद
कर दिया जिसकव लेकर मैं पिछले दो सालों से दौड़ रहा
हूँ। मैं अपनी समस्या की समाधान के लिए राष्ट्रपति के पास
भी लगातार चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।
इसलिए सुबह करीब आठ बजे वह टावर पर चढ़ गया।
उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी
उतरौला राधा रमण सिंह व कोतवाल पारस प्रसाद के
अलावा सोनीलाल यादव के पिता राम मोहित यादव, मां व
पत्नी समेत अन्य स्वजन वहां पहुंच गए। करीब 55 फिट
की ऊंचाई पर चढ़े सोनीलाल का कहना है कि
जिलाधिकारी को यहां बुलाया जाए। ताकि वह उसे प्रधान
विक्रम सिंह की दबंगई व मनमानी की शिकायत कर सके।
इसके साथ ही उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न
करने व सुरक्षा का वादा भी करें। तभी वह नीचे उतरेगा।
कहीं करीब ढाई से तीन घण्टे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के
बाद उपजिलाधिकारी उतरौला द्वारा काफी मानमौवल
करने के बाद युवक नीचे उतरा। उसके साथ उसके घर
पहुँचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने मौके का मुवायना
करने के बाद हल्का लेखपाल को मौके का रिपोर्ट तैयार
कर देने के साथ ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन
दिया।