Utraula balrampur दस दिवसीय सिलाई, कटाई, कढ़ाई, बुनाई प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी उतरौला ने किया

 News india Utraula balrampur

Balrampur news

उतरौला(बलरामपुर) कौशल विकास मिशन योजना

अंतर्गत उतरौला विकास खंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में

दस दिवसीय सिलाई, कटाई, कढ़ाई, बुनाई प्रशिक्षण का

शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास

अधिकारी उतरौला दिव्या त्रिपाठी ने किया। प्रशिक्षण

आयोजन कर्ता सचिन इंडु स्किल प्राइवेट लिमिटेड

बलरामपुर शाखा प्रबंधक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया

कि दस दिवसीय प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह के कुल

छत्तीस प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मास्टर ट्रेनर

सुमन श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण रत

प्रतिभागियों को सिलाई, कटाई, बुनाई में निपुण बनाने का

कार्य किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों के लिए सिलाई

मशीन, कपड़े आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कराई गई

है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के लिए नाश्ते और खाने की

व्यवस्था निशुल्क की गई है। सहायक विकास अधिकारी

सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों

को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में यह प्रशिक्षण मील का

पत्थर साबित होगा। महिलाएं सिलाई, कढ़ाई, कताई सीख

स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। प्रशिक्षण में ब्लॉक

मिशन प्रबंधक अजय प्रकाश ,फरीद खान आदि का

सराहनीय योगदान रहा।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57
लाख के पार पहुंची, एक्टिव केस में आई
गिरावट|

Balrampurnews

देश में बीते 24 घन्टे में कोविड-19 के 86,508 नए केस

सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई। जिसके

बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,32,519

हो गई है। इनमे 9,66,382 सक्रिय मामले है जबकि

46,74,988 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 91,149 लोगों

की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े स्वास्थ्य एवं परिवार

कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं।

Leave a Comment