रेहरा बाजार / बलरामपुर।थाना स्थानीय पर पंजीकृत
मुकदमा अपराध संख्या 218/2020 धारा
147,148,452,323,506,308,188 ipc 51 आपदा
प्रबंधन अधिनियम एवं 3 महामारी अधिनियम से संबंधित
वांछित अभियुक्त अबू बकर पुत्र एहसान निवासी पठान डीह
गजपुर ग्रंथ थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को उप
निरीक्षक अयोध्या सिंह मय हमराह फोर्स के द्वारा गिरफ्तार
किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया
गया।
उपर पुलिस ने अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली उतरौला का किया निरचड़
उतरौला / बलरामपुर।दिनांक 18 सितंबर 2020 को अपर
पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र द्वारा थाना कोतवाली
उतरौला के थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा
अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि अभिलेखों को
चेक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा
महिला अपराधों की रोकथाम एवं लंबित प्रकरणों के
निस्तारण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली
उतरौला वकील पांडे को निर्देश दिया।