News India Utraula balrampur
श्रीदत्तगंज(बलरामपुर) बलरामपुर जनपद के उतरौला
तहसील अन्तर्गत विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम चमरूपुर
के मजरा भड़वा जोत में विगत दिनों विजय बहादुर वर्मा के
यहां शोक सभा में सदर विधायक पलटू राम आए हुए थे।
जिसमे ग्राहकों से गलत तरह से पेश आने की शिकायत
खाता धारकों द्वारा किया गया था। प्रथमा ग्रामीण बैंक
शाखा चमरुपुर के कई खाताधारकों ने विधायक सदर
बलरामपुर से शिकायत किया था कि शाखा प्रबंधक ना तो
बैंक पासबुक की कई महीनों से प्रिंट नहीं करते हैं और ना ही
सही तरीके से भुगतान करते हैं और कुछ पूछने पर अभद्र
व्यवहार करते हैं।जिसको विधायक सदर बलरामपुर ने
संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो बैंक
शाखा प्रबंधक अनवारुल हसन का तबादला तुलसीपुर के
पास हो गया इसकी सूचना पाते ही खाता धारको में खुशी
की लहर दौड़ गयी। खाताधारक पार्वती, रंगीलाल
फूलमती, रामपाल, विजयपाल, जंग बहादुर, तिलक राम,
विजय बहादुर, राधेश्याम वर्मा, सावित्री, सियाराम वर्मा
आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक सदर
बलरामपुर को धन्यवाद दिया।
Utraula Balrampur news india