News india balrampur
भारतीय युवा-शक्ति कल्याण संग़ठन जिला महामंत्री एवं सर्व वैश्य एकता महासभा बलरामपुर द्वारा अम्बेडकर
चौराहे पर हाथरस व बलरामपुर के बेटी के साथ हुए हैवानियत के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर नम आंखों से
श्रधंजलि अर्पित किया गया । संजय जायसवाल ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है हम लोग दूसरों को कड़ी
से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।
उपजिलाधिकारी उतरौला को ज्ञापन सौंपकर
समाजवादीपार्टी कार्यकर्ताओं ने किया फाँसी
देने की मांग।
उतरौला(बलरामपुर) उतरौला विधानसभा में हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप, दरिंदगी, हत्या एवं
संवेदनहीन शासन प्रशासन के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध तथा दरिंदों को तत्काल गिरफ्तार करके उन्हें फांसी की
सजा देने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी महेश यादव विधानसभा अध्यक्ष उतरौला के नेतृत्व में समाजवादी
पार्टी के उतरौला विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने उतरौला तहसील मुख्यालय में धरना देकर उप जिलाधिकारी
उतरौला को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर
समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव, नगर अध्यक्ष उतरौला हाजी शमीम खां, एजाज मलिक जिला
सचिव, बहलोल नियाजी जिला मीडिया प्रभारी, अंसार खान जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजा अंशारी सभासद,
शाकिब महमूद,मनोज यादव, सलमान जमसेद, समशाद भाई, आसीफ खान, निसार खान, प्रवेज महतो, पारस
यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
हाथरस में युवती के साथ हुए अमानवीय
कृत्यों के विरोध में निकाला कैंडल मार्च|
उतरौला(बलरामपुर) उतरौला विधानसभा हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप, दरिंदगी, हत्या एवं संवेदनहीन
शासन प्रशासन के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध तथा दरिंदों को तत्काल गिरफ्तार करके उन्हें फांसी की सजा देने
की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी उतरौला विधानसभा अनवर महमूद पूर्व विधायक उतरौला के नेतृत्व में
सैकड़ों महिलाओं के साथ कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर साकिब महमूद,
राशिद महमूद, असलम मलिक, बहलोल नियाजी उपस्थित रहें।
अवैध असलहा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार|
सादुल्लाहनगर(बलरामपुर) दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को व0उ0नि0 श्री श्याम निवास राय, का0 रघुनाथ प्रसाद
द्वारा रेहरवा मोड़ बहद ग्राम ऐदहा के पास एक व्यक्ति अहमद रजा उर्फ कल्लर बेग पुत्र अकरम निवासी ग्राम
मानीगढ़ा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के पास अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
किया गया। उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/2020 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।