Utraula Balrampur उतरौला क्षेत्र में देवी प्रतिमा विसर्जन और दशहरा सकुशल संपन्न

 

Utraula Balrampur उतरौला क्षेत्र में देवी प्रतिमा विसर्जन और दशहरा सकुशल संपन्न


उतरौला / बलरामपुर। तहसील उतरौला के अंतर्गत सम्पूर्ण

तहसील उतरौला में महत्वपूर्ण त्यौहार को सकुशल संपन्न

कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने योजना बद्ध तरीके

से अधिकारियों को संवेदनशीलता की दृष्टि से चिन्हित कर

अधिकारियों को लगाया। उतरौला की संवेदनशीलता

उल्लेखनीय है इसलिए यहां अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद

मिश्र को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे अपर पुलिस

अधीक्षक ने बखूबी निभाया और अति संवेदनशील बड़ी

मस्जिद उतरौला के पास अपने कर्तव्य बोध से दुष्टों पर

साभार बने रहे और सज्जनों के लिए तथा त्यौहार संपन्न

कराने के लिए आभार के हकदार हुए। अपर पुलिस

555

अधीक्षक के साथ एस डी एम अरुण कुमार गौड़, पुलिस

क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह, कोतवाल वकील पांडेय,


क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां, एस आई उमेश सिंह

कस्बा चौकी इंचार्ज और महिला/पुरुष आरक्षी भारी संख्या

में सुरक्षा में तल्लीन थे। कोतवाल वकील पांडेय की

अनवरत मेहनत का परिणाम है कि उतरौला थाना क्षेत्र में

पूर्ण शांति के साथ त्यौहार संपन्न हुआ। यहां तक देखा

Utraula Balrampur उतरौला क्षेत्र में देवी प्रतिमा विसर्जन और दशहरा सकुशल संपन्न

गया कि प्रतिदिन सामान्य दिन की तरह भी भीड़ सड़क पर

नहीं दिखी। यह पता ही नहीं चल रहा था कि उतरौला में

आज त्यौहार है, जो सारा श्रेय पुलिस को जाता है।

शारदीय नवरात्र के उपरांत मां दुर्गा की प्रतिमा

अयोध्या धाम विसर्जन के लिए विदाई किया

गया|




सादुल्लानगर /बलरामपुर= सादुल्लानगर क्षेत्र से

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा

विसर्जित के लिए रवाना। सादुल्लानगर, अहरौला,

बिल्टंगगंज, खरिका मासूमपुर, परशुरामपुर, गोल्हीपुर,

हसनापुर, कमरपुर ,गुमा फात्माजोत ,जाफरपुर ,मददौ घाट

,अचलपुर चौधरी, परसिया आदि । आदर्श रामलीला

समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि कोरोना

महामारी को देखते हुए नगर में साफ सफाई का विशेष

ध्यान दिया गया। जिसमें महामंत्री दीपचंद्र जयसवाल ने

बताया कि इस बार सादुल्लानगर बाजार में छुआछूत को

देखते हुए मेले का आयोजन नहीं किया गया और शांतिपूर्ण

ढंग से मां दुर्गा की प्रतिमा नगर भ्रमण करते हुए अयोध्या

धाम के लिए प्रस्थान किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न

स्थानों से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अयोध्या विसर्जन

के लिए भेजा गया जिसमें उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोग

जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता बहरैची प्रसाद गुप्ता , राम

लोटन गुप्ता, राम बहोर वर्मा ,राधेश्याम गुप्ता, आशीष

गुप्ता,ज्ञानचन्द सोनी,रमेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता कल्लू गुप्ता

,विष्णु गुप्ता ,रज्जन, शुभम गुप्ता, अवधेश गुप्ता, संतोष

गुप्ता, अन्टू गुप्ता, निलेश गुप्ता, गामा भारती, लल्लू गुप्ता

,लालता प्रसाद ,सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, राजेश

विश्वकर्मा, गुड्डू श्रीवास्तव , बजरंगी यादव, लव कुश आदि

उपस्थित रहे।


Leave a Comment