उतरौला(बलरामपुर) जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत
नगर उतरौला स्थित आर० एस० वी० हॉस्पिटल के
प्रबन्धक राधेश्याम वर्मा द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर
मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित
किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार
द्वारा जारी दिशानिर्देशों को पालन करते हुए दिवाली मनाने
के लिए लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस पूरे वर्ष
कोरोना महामारी की वजह से कोई भी त्योहार पूर्व की
भांति मनाया नही जा सका है। कोई भी हिन्दू- मुश्लिम
समुदाय का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया नही गया
सभी त्योहारों को कोरोना ने अपने गिरफ्त के ले लिया है।
कोरोना महामारी ने अपने गिरफ्त से किसी को बख्शा नही
और दिवाली को भी अपने गिरफ्त में लेते हुए लोगों के
खुशियों को धूमिल करने का कोई भी मौका नही छोड़ा है।
उन्होंने कहा कि दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिस का हर
समुदाय के लोगों को बेसब्री से इन्तजार रहता है। कोरोना
की वजह से दुकानदारों का भी स्थित इस वर्ष व्यवसाय
बहुत ही सामान्य रहा बीते वर्षों की भाँति इस वर्ष बाजारों
में तेजी देखने को नहीं मिला। इस मौके पर डॉ घनश्याम
वर्मा सहित अस्पताल के समस्त स्टॉफ व पत्रकार राम
चरित्र वर्मा प्रेस क्लब बलरामपुर ,अध्यक्ष तहसील ईकाई
उतरौला,विजय पाल वर्मा उपाध्यक्ष प्रेस क्लब बलरामपुर
तहसील ईकाई उतरौला, डॉ अरशद खान ,मोहम्मद मोबीन
,हिसामुद्दीन अंसारी ,अरशद खान ,जेपी त्रिपाठी के साथ
दर्जनों संख्या में मीडियाबन्धु उपस्थित रहे।