Balrampur news ..
उतरौला(बलरामपुर) दिनांक 19/10/2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के
निर्देश पर जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य के अध्यक्षता में पूर्व
मंत्री डॉक्टर एस पी यादव के नेतृत्व में उ.प्र.में व्याप्त जंगल
राज, ध्वस्त कानून व्यवस्था, हत्या, अपहरण, बलात्कार
आदि जघन्य आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध समाजवादी
पार्टी द्वारा बलरामपुर के जिलाधिकारी के माध्यम से
राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। जिसमे मुख्य मुद्दा-
बलरामपुर अधिवक्ताओं के मुद्दों को लेकर एवं धान क्रय
केंद्र पर धान के तौल तत्काल शुरू की जाए, गन्ना के
खराब बीज चीनी मिल उतरौला, बलरामपुर व तुलसीपुर
किसानों को दिया गया जो बुवाई के बाद सड़ गया,
महिलाओं का जिला एवं प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न बंद किया
जाए, एसडीएम तुलसीपुर द्वारा मामूली धाराओं में 151 में
जमानत ना देकर जेल भेजने को लेकर, पूर्व विधायक
आरिफ अनवर हाशमी उतरौला पर हो रहे फर्जी उत्पीडन
बदले की भावना से उत्पीड़न तत्काल रोका जाए। कार्यक्रम
में उपस्थित डा एस०पी० यादव पूर्व मंत्री, अब्दूल मशहूद
खां पूर्व विधायक तुलसीपुर, जगराम पासवान पूर्व
विधायक बलरामपुर, जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्या, ज़िला
महासचिव सफीउल्ला खां, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव,
वरिष्ठ नेता सपा राजाराम गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल, जिला सचिव मनीष सोनकर, चतुर्भुज यादव,
विधानसभा अध्यक्ष राम कुमार यादव तुलसीपुर, विजय
मौर्या बलरामपुर, महेश यादव उतरौला, विधानसभा
अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ उतरौला मनोज चतुर्वेदी, अब्दुल
महमूद खान, बहलोल नियाजी जिला मीडिया प्रभारी,
हाजी शमीम खां नगर अध्यक्ष उतरौला, संजय यादव,
पिक्कू यादव, जिला पंचायत सदस्य सदस्य भानू तिवारी,
अंकित सूर्यवंशी नेता लोहिया वाहिनी, शानू खान, कलीम
प्रधान, आरिज खान, दिनेश कुमार उर्फ मोनू सिंह, रामदास
यादव आदि उपस्थित रहें।