Utraula में नये विधुत उपकेंद्र निर्माण के लिए अनुमति मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य-एसडीओ उतरौला

 News India Utraula balrampur 

Utraula balrampur news
नये विधुत उपकेंद्र निर्माण के लिए अनुमति मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य-एसडीओ उतरौला ।

उतरौला(बलरामपुर) विद्युत सहायक अभियंता विपिन सिंह

एवं उपखंड अधिकारी उतरौला प्रशांत शेखर श्रीवास्तव

द्वारा विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत बढ़या

भैसाही के मजरा मैनहा में विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए

स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रशांत शेखर श्रीवास्तव ने

बताया कि विद्युत उपखंड उतरौला के अंतर्गत विकास

खण्ड गैड़ास बुजुर्ग में एक नए उप केंद्र का प्रस्ताव तैयार

कर विभाग को भेजा गया है। नए विद्युत उपकेंद्र के लिए

ग्राम बढ़या भैसाही के मैंनहा में जमीन का निरीक्षण कर

चिन्हित कर लिया गया है। ग्राम सभा के गाटा संख्या 206

की बंजर भूमि खाली है। विद्युत उपकेंद्र लगाने के लिए

ग्राम सभा द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन प्रर्याप्त है तथा

आवागमन के लिए रास्ता भी है। नये विधुत उपकेंद्र निर्माण

के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते

ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नए विद्युत उप केंद्र का

निर्माण हो जाने से क्षेत्र में विद्युत संबंधी विभिन्न

समस्याओं को कम किया जा सकेगा।

Leave a Comment