News India Utraula balrampur
थाना कोतवाली उतरौला में समाधान दिवस
का आयोजन किया गया|
उतरौला /बलरामपुर।आज दिनांक 26 सितंबर 2020 को
एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़ की अध्यक्षता में थाना
कोतवाली उतरौला में समाधान दिवस का आयोजन किया
गया जिसमें आये हुए लोगों की समस्याओं /शिकायतों को
सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली उतरौला एवं राजस्व टीम को आदेशित किया
गया।इस मौके पर पुलिस बल व राजस्व टीम मौजूद रही।
नगर मे आलू के बीज उत्पादन करने वाले
कृषकों के लिए100कुन्तल आधारित प्रथम
आलू बीज आवंटित हुआ|
बलरामपुर।जिला उद्यान अधिकारी, बलरामपुर ने बताया
कि जनपद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत
आम, अमरूद की बागवानी केला की खेती, टमाटर,
पत्तागोभी, फूलगोभी, हल्दी, धनियां मिर्च व पुष्प की खेती
के लिए उद्यान निदेशालय लखनऊ से लक्ष्य प्राप्त हो गया
है। आम की बागवानी पर रु0 7650.00, अमरूद की
बागवानी पर 11502.00 केला की खेती पर रु0
30738.00 सब्जियों की खेती पर रु0 20,000.00
मसालों की खेती पर रु0 12000.00फूलगोभी की खेती
पर 60,000 रुपये प्रति हे0 अनुदान दिया जा रहा है।इसी
प्रकार स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई पद्धति से सिंचाई करने पर
लागत का 90 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जा रहा
है। जनपद में आलू का बीज उत्पादन करने वाले कृषकों के
लिए 100 कुन्तल आधारित प्रथम आलू बीज आवंटित
हुआ है। जो कृषकों को 3150.00रुपये प्रति कुन्तल में
उपलब्ध होगा। जो कृषक आलू बीज का उत्पादन करना
चाहते है अथवा उद्यान की किसी भी योजना का लाभ लेना
चाहते है, वे कृषक आधार, खतौनी व बैंक पासबुक के
साथ कार्यालय में आकर अपना पंजीयन करा लें। विभाग
द्वारा कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के
आधार पर किया जायेगा।उन्होंने कहा कि सब्जियों की
खेती पर एक कृषक को एक एकड़ तक, केला व बागवानी की खेती में एक कृषक को अधिकतम 4 हे0 तक तथा
फूलों की खेती पर अधिकतम 2 हे0 तक अनुदान अनुमन्य
है। उन्होंने कृषकों से अपील किया है कि 15 अक्टूबर,
2020 तक www.upagriculture.com पर अपना
पंजीयन करा लें, क्योंकि जनपद में कन्ट्रैक्ट फार्मिंग की
शुरुवात हो गयी है। लहसुन की खेती हेतु 100 कृषकों को
सूचीबद्ध किया गया है। 05 अक्टूबर को कन्ट्रैक्ट करने
वाली एफ0पी0ओ0 को जनपद में बुलाया गया है जो 100
कृषकों से सिंगल ग्लोब गार्लिक की खेती के लिए कृषकों
से कन्ट्रैक्ट कर उन्हें निःशुल्क बीज उपलब्ध करायेगी तथा
उत्पादन होने पर कृषकों से उत्पाद कन्ट्रैक्ट दर पर क्रय
कर बीज का मूल्य काटकर कृषकों को भुगतान करेगी।
आत्मनिर्भर भारत अभियान बनाने की योजना है इसके
अन्तर्गत आज केला उत्पादकों का एफ0पी0ओ0 बनाकर
उन्हें कम लागत में दो गुना उत्पादन करने के दृष्टिगत
प्रत्येक एफ0पी0ओ को,जो अपना माल विदेश में बिक्री
करेंगे उन्हें सरकार की तरफ से 08 लाख रु0 का प्रोत्साहन
की धनराशि दी जायेगी। साथ ही साथ किराये पर 35
प्रतिशत का अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। यह
सुविधायें उन्हीं एफ0पी0ओ0 को प्राप्त होंगे जो न्यूनतम
50 हे0 से अधिक के क्षेत्रफल में सब्जी, आम अथवा केला
का उत्पादन करेगी।