Utraula में गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधी गिरफ्तार

 Balrampur News india

Utraula balrampur news

उतरौला(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत वांछित वारंटी तथा जिला व इनामिया अपराधी की गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधी अब्दुल कादिर उर्फ कुन्ने ग्राम पुरैना वाजिद तथा अभियुक्त राजू ग्राम पुरैना कानूनगो को एक अदद तमंचा कारतूस तथा चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा रहा है।

Balrampur news


दहेज हत्या में वांछित दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) में  दिनांक 20 सितम्बर

2020 को थाना सादुल्लानगर मुकदमा अपराध संख्या

120/2020 धारा 498A, 304B IPC व 3/4 DP एक्ट में

वांछित दो अभियुक्तों मोहम्मद हसन पुत्र शमशेर व शमशेर

पुत्र मुस्तकीम निवासी गण ग्राम खारिका मासूमपुर थाना

सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को उनके घर से ही

दरवाजे पर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार शुदा दो नफ़र

अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य,

उपनिरीक्षक रामआशीष, कॉन्स्टेबल उपदेश सिंह, विवेक

कुमार, राणा प्रताप व महिला कांस्टेबल वर्षा त्रिपाठी

उपस्थित रहे।

Leave a Comment