उतरौला(बलरामपुर) प्रेस क्लब बलरामपुर,अध्यक्ष तहसील
ईकाई उतरौला व राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार- पत्र
सनशाइन समय टीम की ओर से मंगलवार दिनाँक 20
अक्टूबर को बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील
अन्तर्गत विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के महदेइया बाजार के
ग्राम सभा मुजेहनी के मजरे इस्माईलगंज निवासी गरीब
परिवार की लड़की की शादी के लिए घरेलू सामान देकर
मदद की गई।सनशाइन समय ब्यूरो चीफ बलरामपुर /प्रेस
क्लब बलरामपुर ,अध्यक्ष तहसील ईकाई उतरौला राम
चरित्र वर्मा ने कहा कि लड़की के पिता अब इस दुनिया मे
नही हैं जिसकी वजह से परिवार गरीबी में अपना जीवन
गुजार रहा हैं। सनशाइन समय टीम बलरामपुर/प्रेस क्लब
बलरामपुर तहसील ईकाई उतरौला के सदस्यों को जब इस
बात का पता चला तो उसकी शादी के लिए घरेलू सामान,
गोदरेज अलमीरा देकर मदद की गई।सनशाइन समय टीम
बलरामपुर /प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील ईकाई उतरौला
की ओर से समय-समय पर गरीब लोगों की मदद की जाती
है और आगे भी यह काम जारी रहेगा। सनशाइन समय
समाचार -पत्र के जिला संवाददाता /प्रेस क्लब बलरामपुर
तहसील ईकाई उतरौला के सदस्य अरशद खान ने कहा कि
गरीबों की मदद से मन को शांति मिलती है। इस काम के
लिए हम सभी लोगों को आगे आना चाहिए। सनशाइन
समय टीम बलरामपुर /प्रेस क्लब बलरामपुर ईकाई
उतरौला के सदस्यों का मकसद ज्यादा से ज्यादा गरीब
लोगों की मदद कर फायदा पहुंचाना है। इस अवसर पर
तहसील प्राभारी पवन कुमार चतुर्वेदी, संवाददाता जगदम्बा
प्रसाद तिवारी, संवाददाता बलरामपुर विजयपाल वर्मा ने
बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिससे इस नेक काम में सहयोग
के बाद अन्जाम दिया जा सका।