Utraula अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मनाया वीरांगना ऊदा देवी का शहीद दिवस

 

Utraula



अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मनाया

वीरांगना ऊदा देवी का शहीद दिवस….

उतरौला(बलरामपुर) बलरामपुर जनपद के अपना दल एस

के कार्यकर्ताओं ने 16 नवंबर 2020 को विधानसभा

उतरौला के ग्राम मैंनहा देवरिया में विधानसभा अध्यक्ष

मंशाराम वर्मा की अध्यक्षता में वीरांगना ऊदा देवी पासी का

शहीद दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में

जिला अध्यक्ष शिव कुमार पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने

संविधान में उड़ा देगी को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

बताते हुए कहा कि देश की महिलाओं को आज उनसे

प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने अपने जीवन को

संघर्षमयी बनाकर उस समय देश में तमाम लोगों को

इंसाफ दिलाने का जो पुनीत कार्य किया था। उससे देश

उनका सदैव ऋणी रहेगा। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली यही

होगी कि देश में दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए

हम सभी लोग आज के दिन संकल्प लें। जिसमें मुख्य

अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सचिव एससी एसटी मंच उपस्थित

है। इस अवसर पर जिला महासचिव जयप्रकाश वर्मा,

शिवनाथ विश्वकर्मा, राजेश कुमार पासवान, डॉ0 उस्मान

खान, ताजुद्दीन खान, पुजारी लाल वर्मा, मीडिया सचिव

पंकज वर्मा,राम जी गौतम,जगदेव प्रसाद प्रजापति, मुरली

वर्मा, जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा,रामफेर पासवान,ओमनाथ

विश्वकर्मा,ओंकार विश्वकर्मा, राम केवल गौतम, दीनदयाल

यादव, रघुनंदन गौतम, गोपीलाल वर्मा, मजहर अली,राम चरित्र मिश्रा आदि लोगों ने अपने अपने श्रद्धासुमन अर्पित

किए।

Leave a Comment