Turmeric Oil Benefits: Turmeric is present in every kitchen. Many beneficial elements found in it are beneficial for health. Similarly, turmeric oil also benefits in many ways. If there are skin problems, then it gives a lot of relief. At the same time, turmeric oil gives a lot of relief in joint pain. Turmeric oil has been used as an Ayurvedic medicine. It has anti-allergic, anti-microbial, anti-bacterial, anti-fungal, anti-parasitic properties, which are helpful in protecting against many diseases. You should also know the benefits of turmeric
Will improve skin
Turmeric oil benefits in many ways. While it gives relief in pain etc., it is also very good for the skin. The way turmeric enhances the skin, similarly turmeric oil is also very beneficial for the skin. This keeps it soft. Along with this, the problem of nail-acne is also overcome. If there is a stain on the skin, then it will also be removed.
Helpful in relieving pain
Winters have started and in such a way, joint pain also increases. In this case, light oil can give relief. This oil is considered quite beneficial. Massage of turmeric oil provides relief where there is pain in the joints of the body. At the same time, it gives relief in the pain of the muscles. It can also be massaged to heal. Also, many medicinal elements found in it are also helpful in reducing inflammation in the body.
Torn heels will be fine
Often, the ankles of the feet start exploding. They also cause a lot of pain. In this case, to remove the problem of torn ankles, mix a few drops of turmeric oil in two tablespoons of coconut oil. Then make it lukewarm. Now leave it on your ankles for a while. By doing this several days a week, the torn ankles will start to heal.
Will remove dandruff
The anti-allergic properties present in turmeric oil are helpful in removing the problem of dandruff. For this, mixed with coconut oil in turmeric oil, dandruff is removed. (Disclaimer: The information and information given in this article is based on general information. Hindi news18 does not confirm these. Please contact the concerned expert before implementing them)
Turmeric Oil Benefits: हल्दी (Turmeric) हर घर की रसोई में मौजूद होती है. इसमें पाए जाने वाले कई गुणकारी तत्व सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इसी तरह हल्दी का तेल (Turmeric Oil) भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है. स्किन संबंधी परेशानियां (Skin Problems) हों तो इससे काफी आराम पहुंचता है. वहीं जोड़ों के दर्द में भी हल्दी का तेल बहुत आराम देता है. हल्दी का तेल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें एंटी-एलर्जिक, एंटी-माइक्रोबॉयल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-पैरासिटिक गुण पाए जाते हैं, जो कई तरह की बीमारियों से बचाने में मददगार होते हैं. आप भी जानिए हल्दी के फायदे-
स्किन में बना रहेगा निखार
हल्दी का तेल कई तरह से लाभ पहुंचाता है. जहां यह दर्द आदि में आराम देता है, वहीं यह स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है. जिस तरह से हल्दी स्किन में निखार लाती है, उसी तरह हल्दी का तेल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे यह मुलायम बनी रहती है. साथ ही इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसों की समस्या भी दूर होती है. अगर स्किन पर दाग हैं, तो इससे ये भी दूर हो जाएंगे.
दर्द दूर करने में मददगार
सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में जोड़ों के दर्द में भी इजाफा हो जाता है. ऐसे में हल्की का तेल राहत पहुंचा सकता है. यह तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. शरीर के जोड़ों में जहां दर्द हो वहां हल्दी के तेल की मालिश से आराम मिलता है. वहीं मसल्स के दर्द में भी इससे राहत मिलती है. ठीक करने के लिए भी इसकी मालिश की जा सकती है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले कई औषधीय तत्व शरीर में होने वाली सूजन को भी कम करने में मददगार होते हैं.
फटी एड़ियां होंगी ठीक
अक्सर पैरों की एड़ियां फटने लगती हैं. इनमें काफी दर्द भी होता है. ऐसे में फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए दो बड़े चम्मच नारियल के तेल में हल्दी के तेल की कुछ बूंदें मिला लें. फिर इसे गुनगुना कर लें. अब इसे अपनी एड़ियों पर कुछ देर के लिए लगा कर छोड़ दें. सप्ताह में कई दिन ऐसा करने से फटी एड़ियां ठीक होने लगेंगी.
डैंड्रफ को करेगा दूर
हल्दी के तेल में मौजूद एंटी-एलर्जिक गुण डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मददगार होते हैं. इसके लिए हल्दी के तेल में नारियल का तेल मिला कर लगाया जाए तो डैंड्रफ दूर होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)