RCB vs SRH IPL 2020: आईपीएल 2020 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो बैंगलोर ने जीत हासिल की थी. वैसे इस वक्त दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में हैं. हैदराबाद के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. बैंगलोर 12 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद ने 12 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और टीम टेबल में सातवें नंबर पर है.
अगर हैदराबाद आज का मैच जीत जाती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी. बैंगलोर के जोश फिलिप ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में इस मैच में कप्तान विराट कोहली आरोन फिंच की जगह फिलिप को ही मौका दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह इस मैच में मोइन अली की वापसी हो सकती है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में जगह दे सकती है.
कैसा रहेगा पिज का मिजाज?
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आकार में अन्य मैदानों की तुलना में काफी छोटा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है. टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुककर आ रही है. ऐसे में बल्लेबाजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
शारजाह में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिकल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.