![]() |
Poco F2 |
The popular smartphone brand Poco, which decided to separate from Xiaomi last year, is soon to launch another popular smartphone Poco F2 in India. On January 1, 2021, Poco shared the information related to the Poco F2 launch on its social media page and said that another Dhanso Mobile is going to be launched in India soon. Poco launched Poco F1 in August last year after separating from Xiaomi. Now Poco F2 will be launched as its successor.
Preparations to make a splash in India
Last year, many of the Poco smartphones in India were bumper sales, especially in the budget segment. Poco introduced several Dhansu mobiles to the public, after which the company expanded. As a matter of fact, Poco has launched many smart phones in India at a low price, which was equipped with a great processor and large battery. Poco F1 has sold millions of units in India. Now the company is preparing to enter the Indian smartphone market through Poco F2. Poco’s mobile is full of features
Poco F2 potential benefits
It is believed that Poco F2 is the company’s flagship mobile, which will be affordable. The company can launch this phone with an initial price of up to 25 thousand rupees. At the same time, talking about the specifications of Poco F2, the company can launch it with Qualcomm Snapdragon 732G processor. It will also have an AMOLED display, which will have a refresh rate of 120hz.
The Poco F2 can have a 4,250 mAh battery, which will be with reverse charging support. Poco F2 can see quad rear camera setup, which will be equipped with ultra wide, depth sensor and macro lens. In the coming time, more will be known about its benefits.
पिछले साल Xiaomi से अलग होने का फैसला करने वाला पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रैंड Poco जल्द ही भारत में एक और धांसू स्मार्टफोन Poco F2 लॉन्च करने वाला है। पोको ने एक जनवरी 2021 को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोको एफ2 लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि जल्द ही एक और धांसू मोबाइल भारत में लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी से अलग होने के बाद पोको ने पिछले साल अगस्त में Poco F1 लॉन्च किया था। अब इसके सक्सेसर के रूप में पोको एफ2 को लॉन्च किया जाएगा।
भारत में धूम मचाने की तैयारी
पिछले साल भारत में पोको के कई स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री हुई, खासकर बजट सेगमेंट में पोको ने लोगों के सामने कई धांसू मोबाइल पेश किए, जिसके बाद कंपनी का विस्तार होता गया। दरसअल, पोको ने भारत में कम कीमत में कई धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जो बेहतरीन प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लैस थे। Poco F1 की लाखों यूनिट की भारत में बिक्री हुई है। अब कंपनी Poco F2 के जरिये भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में छाने की तैयारी में है।पोको के इस मोबाइल में खूबियों की भरमार
Poco F2 की संभावित खूबियां
माना जा रहा है कि Poco F2 कंपनी का फ्लैगशिप मोबाइल है, जो कियाफती होगा। कंपनी इस फोन को 25 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं Poco F2 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे कंपनी Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले लगा होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा।
पोको एफ2 में 4,250 mAh की बैटरी हो सकती है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। Poco F2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो कि अल्ट्रा वाइड, डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस से लैस होगा। आने वाले में समय में इसकी और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा।