Parinda cannot even kill Russia’s ‘Holocaust plane’, but thieves made a big dent




Police in Russia have launched an investigation into the theft of equipment worth Rs 10 lakh in the top secret aircraft IL-80.  This aircraft is known as ‘Pralaya Vimana’ and it has no effect on the attack of atomic bomb.  In fact, Russia’s Ilushin-80 aircraft has been converted into a nuclear command center.  The aircraft was taken to Beriev Taganrog Aviation Scientific and Technical Complex for repair.  The hatch of this aircraft has now been found open and 39 radio equipment has been stolen.  This theft incident has taken place when Parinda cannot even hit this plane.  Let’s know why this plane is very special…

This doomed plane of Russia also has the power to withstand nuclear attack.  It is designed in such a way that at the time of the atomic bomb attack, the aircraft can fly for several days carrying the top officials of the country including Russian President Vladimir Putin.  Due to this feature of this aircraft, there has been a ruckus in Russia regarding the theft incident.  Russian police is investigating the entire case.  On the other hand, Putin’s press secretary said that there would be an inquiry and such steps would be taken so that such an incident does not happen again.  He said that the total value of stolen sensitive radio equipment is more than Rs 10 lakh.  These aircraft were in service for the last 15 years.

According to Russian media reports, all his equipment was present on the plane at the time of the theft.  According to CNN report, these command posts flying in the air were first named by the US as the ‘Doomsday Plane’.  These aircraft are designed to be able to fly continuously in the air during a nuclear attack or a major natural disaster.  These aircraft can be very effective when all the command infrastructure on the ground is destroyed.  The US also has a similar Holocaust aircraft.  Its name is E-4B and is based on the Boeing 747 aircraft.  At the same time, Russia has built this aircraft by replacing its passenger aircraft IL-86.  Russia currently has four Holocaust aircraft.


Russia’s doomsday aircraft has the ability to fly from any airstrip.  The aircraft has a powerful engine, modern communication equipment and life-saving equipment.  There is no window in the entire aircraft except for the glass of the cockpit.  Because of this, people sitting in it will not be blind at the time of nuclear attack.  The rear part of the Russian aircraft has an antenna so that it can immediately contact submarines operating under the sea.  The entire Russian army can be controlled with this aircraft.  According to Russian media, these aircraft were being modernized.  It is being told that its update version will be made on the basis of IL-96-400M quadjet.  This new aircraft will be able to fulfill combat duty by staying in the air for longer.

 रूस में पुलिस ने टॉप सीक्रेट विमान IL-80 में 10 लाख रुपये के उपकरणों की चोरी की जांच शुरू की है। यह विमान ‘प्रलय विमान’ के नाम से जाना जाता है और इस पर परमाणु बम के हमले का भी कोई असर नहीं होता है। दरअसल, रूस के इल्‍यूशिन-80 विमान को बदलकर उसे न्‍यूक्लियर कमांड सेंटर के रूप में बनाया गया है। इस विमान को मरम्‍मत के लिए बेरिएव तगनरोग एविएशन साइंटिफिक एंड टेक्निकल कॉम्‍प्‍लेक्‍स ले जाया गया था। अब इस विमान के हैच को खुला पाया गया है और रेडियो के 39 उपकरण चोरी कर ल‍िए गए हैं। चोरी की यह घटना तब हुई है जब इस विमान तक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। आइए जानते हैं क्‍यों बेहद खास है यह विमान…

​परमाणु हमले की सूरत में पुतिन की कर सकता है रक्षा

रूस का यह प्रलय विमान परमाणु हमले को भी झेल जाने की ताकत रखता है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि परमाणु बम के हमले के समय यह विमान कई दिनों तक रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन समेत देश के शीर्ष अधिकारियों को लेकर उड़ान भर सकता है। इस विमान की इसी खासियत की वजह से चोरी की घटना को लेकर रूस में हंगामा मचा हुआ है। रूसी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उधर, पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि जांच होगी और ऐसे कदम उठाए जाएंगे ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्‍होंने कहा कि चोरी किए गए संवेदनशील रेडियो उपकरणों की कुल कीमत 10 लाख रुपये से ज्‍यादा है। ये विमान पिछले 15 साल से सेवा में थे।

​अमेरिका ने दिया था इसे ‘प्रलय विमान’ नाम

रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोरी के समय विमान पर उसके सारे उपकरण मौजूद थे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हवा में उड़ने वाले इन कमांड पोस्‍ट को अमेरिका ने सबसे पहले ‘प्रलय का विमान’ नाम दिया था। इन विमानों को परमाणु हमले या किसी बड़े प्राकृतिक आपदा के समय हवा में लगातार उड़ान भरने के लायक बनाया गया है। ये विमान तब बेहद कारगर साबित हो सकते हैं जब जमीन पर स्थित सभी कमांड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर नष्‍ट हो जाते हैं। अमेरिका के पास भी इसी तरह का प्रलय विमान है। इसका नाम E-4B है और इसे बोइंग के 747 विमान के आधार पर बनाया गया है। वहीं रूस ने अपने पैसेंजर विमान IL-86 को बदलकर इस विमान का निर्माण किया है। रूस के पास इस समय चार प्रलय विमान हैं।

​पूरे रूसी सेना को नियंत्रित कर सकता है ‘प्रलय विमान’

रूस का प्रलय विमान किसी भी हवाई पट्टी से उड़ान भरने की क्षमता रखता है। इस‍ विमान में एक शक्तिशाली इंजन, आधुनिक संचार उपकरण और जीवन की रक्षा करने वाले उपकरण लगे हुए हैं। कॉकपिट के शीशे के अलावा पूरे विमान में कोई खिड़की नहीं है। इस वजह से इसमें बैठे लोग परमाणु हमले के समय अंधे नहीं होंगे। रूसी विमान के पिछले हिस्‍से में एक एंटीन लगा हुआ है जिससे यह समुद्र के अंदर चल रही पनडुब्बियों से भी तत्‍काल संपर्क कर सकता है। इस विमान से पूरी रूसी सेना को नियंत्रित किया जा सकता है। रूसी मीडिया के मुताबिक इन विमानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसके अपडेट वर्जन को आईएल-96-400एम क्‍वाडजेट के आधार पर बनाया जाएगा। यह नया विमान और ज्‍यादा समय तक हवा में रहकर युद्धक ड्यूटी को पूरा कर सकेगा।

Leave a Comment