इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच में 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है| इस जीत के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा जारी रैंकिंग में इंग्लैंड अब नंबर-1 टी20 टीम बन गई है| इससे पहले टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर था| अब ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर हैं और भारतीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में नंबर 3 पर है|
आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के बाद पाकिस्तान चौथे, दक्षिण अफ्रीका 5वें और न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है| वहीं, खिलाड़ियों की रैंकिंग के बात करें तो बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर 1 हैं| बाबर आजम दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर एरॉन फिंच और चौथे नंबर पर भारत के केएल राहुल हैं| वहीं, विराट कोहली आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवे नंबर पर हैं और रोहित शर्मा 10वें नंबर पर हैं|
आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर राशिद खान और दूसरे नंबर पर मुजीब उर रहमान हैं| यह दोनों ही अफगानिस्तान के स्पिनर हैं| टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें स्थान तक कोई भारतीय शामिल नहीं हैं| ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिल अल हसन हैं| तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं| ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी टॉप 10 में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है|
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में डेविड मलान 99 रन बनाकर नॉटआउट लौटे| दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया| बता दें कि इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए | मलान ने तीन मैचों में 86.50 की औसत और 161.68 के स्ट्राइक रेट से इस सीरीज में कुल 173 रन बनाए|