Sydney: Team India batsman KL Rahul has made it to the top-3 in the ICC’s newly released T20 rankings. At the same time, Virat Kohli (captain of the Indian team) gained one place. This change has taken place after the recent three-match T20 series played with Australia.
Rahul (KL Rahul) had scored a half-century in the first T20 match. He has achieved this position by removing Australia captain Aaron Finch from third place. Rahul currently has 816 points.
Kohli (Virat Kohli), who scored 85 runs in the last T20 match, has gained one place. He has now reached eighth position and has 697 points.
At the same time, England’s David Malan has topped the ICC T20 rankings for batsmen. 44 points behind them is Pakistan captain Babar Azam.
Among bowlers, Afghanistan’s Rashid Khan occupies the first place in the rankings. In second place is his teammate Mujib ur Rehman. England leg-spinner Adil Rashid has moved up one place to number three. No batsman is in the top-10 in the bowlers’ rankings.
Mohammad Nabi of Afghanistan occupies the first place in the list of all-rounders. They are followed by Bangladesh’s Shakib Al Hasan and Glenn Maxwell.
सिडनी: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में शीर्ष-3 में जगह बना ली है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ. यह बदलाव हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद हुआ है.
राहुल (KL Rahul) ने पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जमाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) को तीसरे स्थान से हटाकर ये जगह हासिल की है. राहुल के इस वक्त 816 प्वॉइंट्स हैं.
अंतिम टी-20 मैच में 85 रनों की पारी खेलने वाले कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके 697 प्वॉइंट्स हैं.
वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान ने बल्लेबाजों के लिए आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप किया है. उनसे 44 अंक पीछे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं.
गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. दूसरे स्थान पर उनकी टीम के साथी मुजीब उर रहमान हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष-10 में नहीं है.
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल हैं.