JEE Main 2021 Exam Pattern: 15 out of 90 questions of JEE Main will be optional

JEE Main 2021 Exam Pattern: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank on Wednesday termed the upcoming JEE Main 2021 JEE Main 2021 as the world’s largest exam and said that this time candidates will have to solve 75 out of 90 questions.  There will be 15 optional questions.  Alternative questions will not have negative marking.

Regarding the pattern of the question paper, Nishank said, “In consultation with various education boards, the NTA has decided that the question paper will contain 90 questions, in which the examiner will have to solve only 75 questions.”

In fact, many state boards have not reduced their syllabus.  In such a situation NTA has ensured that The syllabus of all boards should be covered in how many questions are reduced.  The pattern of JEE Main Exam has been set for all the children whose syllabus has been reduced and whose syllabus has not been reduced.

Nishank said that this time the JEE Main exam will be held four times a year.  The examination for the first session will be held from 23 to 26 February 2021.Examination will be done in 13 languages The JEE Main exam will now be conducted in a total of 13 languages ​​- English, Hindi, Gujarati, Bangla, Assamese, Kannada, Marathi, Malayalam, Oriya, Tamil, Urdu, Telugu, Punjabi.  Till now the JEE examination has been conducted in English, Hindi, Gujarati.

JEE Main 2021 Exam Pattern : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को आगामी जेईई मेन 2021 जेईई मेन 2021 को विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा करार देते हुए कहा इस बार अभ्यर्थियों को 90 में से 75 प्रश्न हल करने होंगे। 15 वैकल्पिक (ऑप्शनल) प्रश्न होंगे। वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

प्रश्न पत्र के पैटर्न को लेकर निशंक ने कहा, ‘विभिन्न शिक्षा बोर्डों से सलाह मशविरा करके एनटीए ने निर्णय लिया है कि प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न होंगे जिसमें परीक्षार्थी को केवल 75 प्रश्न हल करने होंगे।’ 

दरअसल बहुत से राज्य के बोर्डों ने अपना सिलेबस कम नहीं किया है। ऐसे में एनटीए ने सुनिश्चित किया है कि 
कितने प्रश्न कम किए जाएं तो सभी बोर्डों का सिलेबस उसमें कवर हो जाए। जिसका सिलेबस कम किया गया है और जिसका सिलेबस कम नहीं किया गया, सभी बच्चे जेईई मेन का पूरा पेपर अटेम्प्ट कर सकें, ऐसे जेईई मेन  एग्जाम का पैटर्न सेट किया गया है।

निशंक ने कहा कि इस बार जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार होगी। पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा अब कुल 13 भाषाओं में होगी- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी। अभी तक जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती में होती रही है।

Leave a Comment