How To Change Language On Facebook And Instagram

 How To Change Language On Facebook And Instagram

Facebook दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके साथ ही फेसबुक के पास ही फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram का मालिकाना है। दिनों ही प्लेटफॉर्म यूजर्स के बीच खूब लोकप्रिय हैं। ये दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मल्टीपल लेंग्वेज को सपोर्ट करते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम को को ऐप के साथ साथ ब्राउसर में यूज किया जा सकता है। आज हम आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी लेंग्वेज कैसे बदल सकते हैं इसके बारे में बताएंगे। 




FACEBOOK ANDROID APP पर ऐसे बदलें भाषा


अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Facebook ऐप ओपन करें। 

दाईं ओर ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें। 

नीचे स्क्रॉल करें और Settings & Privacy पर जाएं।

यहां आपको भाषा चेंज करने का विकल्प मिलेगा।

FACEBOOK IOS APP पर ऐसे बदलें भाषा


अपने iOS डिवाइस पर Facebook की ऐप खोलें।

नीचे दाईं ओर हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें।

यहां Settings & Privacy पर क्लिक करें।

यहां से आप भाषा बदल पाएंगे।

ब्राउजर पर FACEBOOK की भाषा ऐसे बदलें


दाईं ओर ड्रॉप डाउन ऐरो पर क्लिक करें।

यहां Settings & Privacy पर क्लिक करें।

यहां आपको Settings पर जाना है।

यहां Language and Region पर क्लिक करें।

यहां Facebook लेंग्वेज सेक्शन पर क्लिक करें।

यहां से आप अपनी भाषा बदल कर सकते हैं।

INSTAGRAM की ANDROID और IOS ऐप पर भाषा ऐसे बदलें


अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में Instagram ऐप खोलें।

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और दाईं ओर ऊपर हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें।

इसके बाद सेटिंग्स में जाए और अकाउंट पर टैप करें।

यहां Language पर क्लिक कर आप भाषा बदल सकते हैं।

ब्राउजर में INSTAGRAM की भाषा ऐसे बदलें


प्रोफ़ाइल पिक्चर पर क्लिक कर प्रोफाइल सलेक्ट करें।

यहाँ आपको लेंग्वेज बदलने का ऑप्शन दिखाई देगा।

This article full credit www.bgr.in

Leave a Comment