Gaindas Bujurg utraula Balrampur प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत किया गया धात्रियों का चिकित्सीय परीक्षण

gaindas Bujurg Balrampur

gaindas Bujurg Balrampur

  • गैण्डास बुजुर्ग Balrampur जनपद के उतरौला तहसील (Utraula tahsil)





अंतर्गत विकास खण्ड गैण्डास बुजुर्ग के सामुदायिक

स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शोएब मलिक ने किया।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना दिवस पर गर्भवती

महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई तथा रक्तचाप,

वजन, ब्लड सुगर, सिफलिश व हीमोग्लोबिन आदि

स्वास्थ्य परीक्षण कर आई हुई गर्भवती महिलाओं को

फलाहार तथा खाने की व्यवस्था किया गया। इस मौके पर

चिकित्साधिकारी विनोद गुप्ता ने आयी हुई महिलाओं को

बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत

सरकार की एक नई पहल है। जिसके तहत प्रत्येक माह की

निश्चित नवीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को

व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना

सुनिश्चित किया गया है।

इस अभियान के तहत गर्भवती

महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था

के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4

महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का

न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की

प्रमुख विशेषता यह हैं कि प्रसव पूर्व जांच सेवाएं

ओबीजीवाई विशेषज्ञों/चिकित्साधिकारियों द्वारा उपलब्ध

करायी जाएगी। निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों/चिकित्सकों को

हर महीने की नवीं तारीख

को उनके जिलों में सरकारी

चिकित्सकों के प्रयासों के साथ स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान

करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री ने

मन की बात की हाल की कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षित

मातृत्व अभियान के लक्ष्य और शुरूआत के उद्देश्य पर

प्रकाश डाला तथा निजी क्षेत्र के स्त्री रोग विशेषज्ञों/


चिकित्सकों से उनकी स्वैच्छिक सेवाएं देने की अपील की।

इस कार्यक्रम की शुरुआत इस आधार पर की गयी है कि

यदि भारत में हर एक गर्भवती महिला का चिकित्सा

अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं पीएमएसएमए के दौरान

उचित तरीके से कम से कम एक बार जांच की जाएँ तथा

इस अभियान का उचित पालन किया जाएँ, तो यह

अभियान हमारे देश में होने वाली मातृ मृत्यु की संख्या को

कम करने में महत्वपूर्ण एवं निर्णायक भूमिका निभा सकता

हैं। इस अवसर पर महिला चिकित्साधिकारी श्वेता सिंह,

चिकित्साधिकारी डॉक्टर नन्दलाल प्रजापति, हसन अंसारी

सहित तमाम चिकित्साकर्मी व गर्भवती महिलाएं उपस्थित

रहीं।

Leave a Comment