Instant messaging app WhatsApp has added many new features in the last few days. The company has come with Carts, improved dark mode and new sticker pack. Through the cart feature, it has become even easier for users to shop through WhatsApp or order goods. Here we are going to tell you what new features are going to be added on this messaging app in the coming days and what changes have been made this week.
Video and voice calling on laptop too
WhatsApp is soon going to bring voice and video calling features on desktops and laptops. For this, the company has also started testing in beta mode. Let us know that currently users can avail voice and video calling only through the mobile app. According to the report, a separate window of calls will pop up on WhatsApp web, through which you will be able to receive, reject or ignore the call.
Increased Payment Range
The company has started the WhatsApp Pay feature for all users last month, through which money can also be transacted through WhatsApp. This week the company reported that WhatsApp has partnered with State Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank and Axis Bank for payment service. That is, users will be able to use the accounts of these banks for payment on WhatsApp.
WhatsApp will stop working on these phones
From the new year, WhatsApp will stop running in smartphones with operating systems older than Android 4.3 and iOS 9. WhatsApp stops supporting outdated iOS and Android smartphones every year. Customers who are using the old operating system are required to upgrade their phones. Please tell that WhatsApp has more than 2 billion users worldwide.
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर पिछले कुछ दिनों में कई नए फीचर्स जुड़े हैं। कंपनी Carts, से लेकर बेहतर डार्क मोड और नया स्टिकर पैक लेकर आई है। कार्ट फीचर के जरिए अब यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के जरिए शॉपिंग करना या सामान का ऑर्डर देना और भी आसान हो गया है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मैसेजिंग एप पर आने वाले दिनों में क्या-क्या नए फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं और इस हफ्ते क्या कुछ बदलाव हुए।
लैपटॉप पर भी वीडियो और वॉइस कॉलिंग
व्हाट्सऐप जल्द डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर लाने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने बीटा मोड में टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। बता दें कि फिलहाल यूजर्स सिर्फ मोबाइल एप के जरिए ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप वेब पर कॉल का एक अलग विंडो पॉप अप होगा, जिसके जरिए आप कॉल को रिसीव, रिजेक्ट या इग्नोर कर पाएंगे।
पेमेंट का बढ़ा दायरा
कंपनी ने पिछले महीने सभी यूजर्स के लिए WhatsApp Pay फीचर को शुरू कर दिया है, जिसके जरिए व्हाट्सएप के जरिए भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। इस हफ्ते कंपनी ने बताया कि व्हाट्सएप ने पेमेंट सर्विस के लिए भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप कर ली है। यानी यूजर्स इन बैकों के अकाउंट्स को व्हाट्सएप पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
पइन फोन्स पर काम करना बंद हो जाएगा व्हाट्सएप
नए साल से एंड्रॉइड 4.3 और iOS 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। व्हाट्सएप हर साल आउटडेटेड iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर देता है। जो ग्राहक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए जरूरी है कि वह अपना फोन अपग्रेड कर लें। बता दें कि व्हाट्सएप के दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।