Dream 11 IPL KXIP Vs RR live ma dekho ki kasa rahaga pich ka mijaz

 




Dream 11 KXIP vs RR IPL 2020: आईपीएल का 50वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. वहीं प्लेऑफ की राह आसान बनाने के लिए पंजाब के लिए भी यह मैच बेहद जरूरी है. फिलहाल 12 अंकों के साथ पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है वहीं राजस्थान 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी रहें. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. पिछली बार हुए मैच में राजस्थान ने बाजी मारते हुए पंजाब को हराया था. ऐसे में पंजाब पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच पहले की अपेक्षा काफी बदल गई है. यहां पिछले 3 मैचों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 184 है. टूर्नामेंट की शुरूआत में इस पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब तेज गेंदबाज इस पिच पर सफल हो सकते हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम




अबु धाबी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन




केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, मोहम्म्द शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (RR)




रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट/वरुण एरोन और कार्तिक त्यागी.

Leave a Comment