News india balrampur
रेहरा बाजार(बलरामपुर) शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के
शिक्षामित्रों ने बीएलओ कार्य से मुक्त रखने एवं अन्य मांगों
को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशिवनी कुमार गुप्ता को
ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के
ब्लॉक अध्यक्ष रेहरा बाजार अभय प्रकाश वर्मा ने कहा कि
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शिक्षकों से
शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य ना लिए जाने के
बावजूद भी शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगाई
जा रही है।जो उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है।
शिक्षामित्र अपने गृह गांव में तैनात हैं बीएलओ की ड्यूटी
लगाए जाने से उन्हें स्थानीय प्रतिनिधियों से दो-चार होना
पड़ेगा।जिससे निष्पक्ष कार्य करने में बाधा उत्पन्न होगी।
ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखा
जाए।कहा कि पूर्व में शिक्षामित्रों की ड्युटी कोरन्टाइन
सेंटरों पर लगाई थी।जिसका कोई भुगतान नहीं मिला है।
कई जिलों में शिक्षामित्रों को मानसिक प्रताड़ना एवं कानूनी
प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा है।मांग है कि महिला पुरुष
शिक्षामित्रों को बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाए।
शिक्षामित्रों का शिक्षक के पद पर समायोजन निरस्त होने
से अवसाद ग्रस्त व आर्थिक तंगी गुजर रहे हैं।ऐसी स्थिति
में अतिरिक्त दबाव से मुक्त रखा जाये।इस दौरान ब्लॉक
अभय प्रकाश वर्मा,उमेश यादव,रामदेव यादव,जिलेदार
यादव,मुस्ताक अहमद,विन्नू पाण्डेय,अबूबकर,अंशु मौर्या,दिलीप कुमार,रामादेवी वर्मा,राधेश्याम भारती,अवधेश कुमार,शर्मा,राजेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।