Balrampur news वन्य प्राणी सप्ताह के तहत किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 News india balrampur

Balrampur news

रेहरा बाज़ार(बलरामपुर) वन रेंज रेहरा बाज़ार के अधिकारीयों कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने सोमवार को वन्य 

प्राणी सप्ताह के अवसर पर वन्य जीवों की सुरक्षा की शपथ ली। साथ ही वन्य प्राणी सप्ताह में वन्य जीवों के वास 

स्थान व सुरक्षा के बार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। सोमवार को वन रेंज रेहरा बाज़ार कार्यालय परिसर में

रेंजर मुहम्मद इकबाल के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में प्रभात कुमार यादव ने बताया कि वन्य जीवों की हजारों

प्रजातियाँ विलुप्त हो चुकी हैं अगर इन वन्य जीवों का संरक्षण नहीं किया गया तो एक दिन अन्य तमाम प्रजातियाँ

भी विलुप्त हो जाएंगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी मुहम्मद इकबाल ने बताया कि ग्रामीणों को

जंगलों पर अपनी निर्भरता कम कर देनी चाहिए। इसका दुष्प्रभाव वन्य जीवों के वास स्थान पर पड़ता है। साथ ही

वन्य जीवों की हमले की भी आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अक्सर जंगली जानवर भोजन व पानी की 

तलाश में आबादी के बीच भटक जाते हैं व चोटिल हो जाते हैं ऐसे में इसकी सूचना वन विभाग को दें इस अवसर 

पर महिलाओं को कई स्वरोजगार कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। तथा पालीथीन प्रयोग से होने वाली हानियों 

के बारे में जानकारी दी गई व पालीथीन का प्रयोग न करने की अपील की गई अंत में रेंजर मुहम्मद इकबाल ने 

उपस्थिति कर्मचारियों व ग्रामीणों को वन्य जीवों के संरक्षण व पालीथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।इस 

अवसर पर प्रभात कुमार, रघुनंदन सिंह, विजय बहादुर सिंह, रतिराम यादव, अम्बरीश कुमार, अनिल यादव, 

रामदेव, लल्ला पाँडेय, आनंद सिंह, सोनू तिवारी, राम शंकर, किस्मत अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment