News india balrampur
रेहरा बाजार(बलरामपुर) जनपद के उतरौला तहसील
अंतर्गत विकास खंड रेहरा बाजार ग्राम सभा बूधीपुर में
शिकायतकर्ता सुशील सिंह के द्वारा लोकायुक्त को भेजे गए
शिकायती पत्र के क्रम में आज दिनांक 23 सितंबर 2020
को लोकायुक्त द्वारा गठित मंडल स्तरीय टीम का गठन
किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गोंडा शशांक
त्रिपाठी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
जिसमें राकेश कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी गोण्डा व
देवेंद्र मणि प्रांतीय लोक निर्माण विभाग गोंडा शामिल है।
ग्राम सभा बूधीपुर में शिकायतकर्ता सुशील सिंह द्वारा 14
बिंदुओं पर लोकायुक्त देवीपाटन मण्डल को शिकायती पत्र
भेजकर किया गया था। जिस के क्रम में मण्डल स्तरीय
टीम द्वारा बूधीपुर पहुंचकर स्थलीय व अभिलेखों का जांच
किया गया और उसका सत्यापन किया गया ।मुख्य विकास
अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया की ग्राम सभा बूधीपुर
निवासी सुनील सिंह ने ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की
जांच को लेकर एक पत्र लोकायुक्त देवीपाटन मण्डल को
भेजा था जिसके लिए मण्डल स्तरीय एक टीम का गठन
किया गया है और आज हम लोग उसी की जांच के लिए
आये है हमने यहां पर स्थलीय व अभिलेखों का जांच किया
है जिसमे अभिलेखों का सत्यापन किया गया है और
स्थलीय जांच की रिपोर्ट लोकायुक्त देवीपाटन मण्डल को
सौंपा जाएगा जिसमे जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी
उचित होगा कार्यवाही किया जाएगा। वहीं जब इस सम्बंध
में शिकायतकर्ता सुनील सिंह से पूछा गया तो उन्होंने
बताया कि ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की जांच के
लिए शिकायत किया था जिसमे आज गठित टीम द्वारा
स्थलीय व अभिलेखों का सत्यापन किया गया। मैं जांच
टीम से संतुष्ट हूँ लेकिन जब जांच रिपोर्ट आएगी तब देखा
जाएगा कि रिपोर्ट कैसा है? उन्होंने बताया कि इससे पहले
भी जिला स्तरीय टीम द्वारा जांच किया गया था जिससे मैं
सन्तुष्ट नही था। इसलिए मैंने पुनः जांच के लिए लोकायुक्त
देवीपाटन मण्डल को एक पत्र भेजा था। अब देखना है कि
जांच टीम द्वारा किस प्रकार का रिपोर्ट जांच अधिकारियों
द्वारा लगाया जाता है। वहीं इस सम्बंध में ग्राम प्रधान
धर्मप्रकाश चौहान ने बताया कि लोकायुक्त देवीपाटन
मण्डल द्वारा गठित टीम ने मेरे द्वारा कराए गए विकास
कार्यों का स्थलीय जांच किया गया तथा अभिलेखों का भी
सत्यापन किया गया।