Balrampur में दो लड़कियां नदी में डूबी एक को ग्रामीणों ने बचाया दूसरी लापता

Balrampur news India

Balrampur news

जंगल में सूखी लकडी चुनने गई दो लड़कियां नदी में डूबी गई।एक को ग्रामीणों ने बचा लिया दूसरी लापता है।

मामला थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत गोकुला बुजुर्ग के मजरे तकियावा का है।गाँव निवासी परवीना 18 वर्ष 

पुत्री गुल हसन,रुबी 16 पुत्री दुखराम व मंजू 25 वर्ष पत्नी रमेश गाँव के बगल बिसुही नदी के किनारे सोरियहवा 

बलरामपुर घाट के पास पिपरामिंट जंगल में सूखी लकडी चुनने गई थी। लकड़ी का बोझ तैयार करने के बाद तीनों 

नदी में नहाने लगी रूबी व परवीना को डूबता देख शनिवार अपराह्न तीन बजे मंजू ने नदी से बाहर निकलकर शोर

मचाया।शोर सुनकर ग्रामीण नदी में डूबी लड़कियों को बचाने के लिए नदी में कूद गये।रूबी को गाँव के निब्बर ने

बाल पकड़ कर बाहर निकाला।परवीना को दो घंटे तक ग्रामीण नदी में तलाशते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लग

सका। घटना की सूचना पर सादुल्लाह नगर पुलिस भी पहुँच गई तथा खोजबीन शुरु कराया गया।

Balrampur news

हरिहर नगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लड़की के पक्ष वालों ने हत्या किए जाने की

आशंका की है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय महाराजगंज कस्बा के हरिहर नगर में वैविहता किस्मतुलनिशा 30 वर्ष पत्नी शकील घर के अंदर कुंडे में

प्लास्टिक की डोरी से लटकी हुई लाश मिली। वैविहता के पति शकील ने बताया कि घर से अपने कार्य के लिए चले

गए थे। मेरी माता मोहर्रमा घर पर थी। मां ने पत्नी से कहा कि कमरे को साफ कर दो लेकिन पत्नी बच्चे को दूध 

पिला रही थी। शिशु को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद कमरे में जाकर प्लास्टिक की डोरी से आत्महत्या 

कर ली है।मृतका के पिता शहबान अली ने तहरीर देकर बताया है।

कि मेरी लड़की को आए दिन इसके परिवार जन के लोग प्रताड़ित किया करते थे। कई महीनों तक अपने मायके में

थी। 15 दिन पहले मायके से ससुराल आई है। लेकिन उसके घरवाले प्रतिदिन मारते पीटते थे जिसकी सूचना मेरी

बेटी ने फोन से फोन से दी थी। जबकि 1 साल पहले भी परिवार के लोगों ने काफी मारा पीटा था। जिसकी

शिकायत स्थानीय पुलिस में की थी आपसी समझौता से मामले का निपटारा हो गया था।लेकिन परिवार के लोग

प्रताड़ित किया करते थे। घटना के सुबह भी मेरी पुत्री को मारा पीटा है। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी फोन से दी।

मृतका के पुत्री व पुत्र हैं। शहजादी 8 वर्ष शाहजाद 6 वर्ष तजब्बुल 6 महीना का रो रो कर बुरा हाल है। माता पिता

रोते-रोते बेहोश हो जा रहे हैं। हां मैं भी मात्री सन्नाटा हो गया है। इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक श्रीराम यादव ने बताया कि

शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जांच पड़ताल चल रही है।

Leave a Comment