Balrampur में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सौंपा ज्ञापन

NewsIndia balrampur 

Balrampur news

 मानक के अनुसार पिच मार्ग का कार्य न होने के कारण

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने बैठक

का आयोजन कर पीडब्ल्यूडी जेई को ज्ञापन सौंपा। लम्बे

मांग के उपरान्त जैतापुर पचपेड़वा मार्ग का निर्माण

बमुश्किल शुरू हो पाया था कि उसमें भी पीडब्ल्यूडी

विभाग अव्यवस्था के भेंट चढ़ गया और मरम्मत कार्य

निम्न स्तर का होने लगा इससे आहत किसान यूनियन के

नेता मंगलवार वरगदही चौराहे पर भारतीय किसान

यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन

किया गुट के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आलम खां ने बैठक

को संबोधित करते हुए किसानों को हो रही समस्याओं पर

प्रकाश डालते हुए क्षेत्र में बन रही सड़कों के बारे में भी

प्रकाश डाला इसी क्रम में साबिर अली शाह रामसनेही

रामनिवास विश्वकर्मा ने भी बैठक को संबोधित किया।

जुडीकुइयां से जैतापुर मार्ग पर लेपन का कार्य चल रहा है

जो मानक अनुसार न होने के कारण बनते ही पीछे से

उखड़ रहा है, नगर पंचायत पचपेड़वा में इंटरलॉकिंग का

कार्य चल रहा है जहां पर रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग हो

रहा है, क्षेत्र में छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलें चौपट

हो रही हैं तथा सड़कों पर चलना दूभर हो रहा है तीन बिंदु

का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम का पीडब्लूडी जेई

रामनरेश गुप्ता को सौपा। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश साहू 

,राजू ,सैयद आलम ,शाहिद अली, गुलाम नबी इरशाद आलम 

सहित अनेक लोग मौजूद थे। किसान यूनियन के नेताओ ने कहा

 कि अगर बने हुए सड़क का निर्माण दुबारा न किया गया व आगे

 उच्च गुणवत्ता युक्त न बना तो ईट से ईंट बजा दी जायेगी।

Leave a Comment