Balrampur में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

 News india balrampur

Balrampur news

विभिन्न माँगों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन ने

जिलाध्यक्ष हृदय राम वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टरेट परिसर में

धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा पुराने

गन्ने का भुगतान ब्याज सहित दिलाने, बिजली की कटौती

बंद ,कटौती का समय निर्धारित करने, चीनी मिल का पेराई

सत्र शुरू करने से पूर्व गन्ने का मूल्ल 600रूपये प्रति

कुंतल करने, सरयू नहर के इटवा -रजवहा शाखा को पूर्ण

करने से पहले ही पानी छोड़ने से बढ़या फरीद खाँ,

केराडीह, सोमरहा, कुसमौरा आदि ग्राम पंचायतों में हजारों

एकड़ फसल डूबकर बर्बाद हो गई है नहर का काम पूरा

कीए जाने फसल नुकसान की क्षति की भरपाई नहर

विभाग द्वारा की जाए आदि माँगों पर आधारित छः सूत्रीय

ज्ञापन किसान यूनियन ने पी एम मोदी को संबोधित ज्ञापन

भी जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें कृषि 5 जून को लागू

कीए गये किसान अध्यादेश को वापस लेने की मांग की

गयी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हृदय राम वर्मा, राम सूरत

विश्वकर्मा, राजू पाठक, जगन्नाथ, राम उग्रह वर्मा, अशोक

कुमार, छेदीराम, गुरू प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment