(Balrampur )कंपोजिट विद्यालय ने जनपद स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया

 Balrampur news

Balrampur

परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के

सुदृढ़ीकरण हेतु कायाकल्प योजना के अंतर्गत 14

पैरामीटर का लक्ष्य निर्धारित है, जिस पर प्रभावी रूप से

अमल करते हुए,शिक्षा क्षेत्र गैंसड़ी में स्थित कंपोजिट

विद्यालय जमुनीकला ने जनपद स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति

दर्ज करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।दिव्यांग

शौचालय, पेयजल की पाईप लाइन व्यवस्था, विद्युतीकरण

आदि सभी मानकों को संतृप्त करते हुए विद्यालय एक

आदर्शरूप में परिणित हो चुका है।विद्यालय के

प्रधानाध्यापक राकेश श्रीवास्तव के समर्पित सद्प्रयासों व

विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ के सहयोगात्मक कार्यों को

उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना व प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है।

विद्यालय के श्रेष्ठ कार्यों की चतुर्दिक चर्चा अन्य विद्यालयों

के लिए भी प्रेरणा का स्रोत साबित हो रही है।

Leave a Comment