Akhrot khane ke fayde अख़रोट खाने के फायदे

 

Akhrot khane ke fayde

Akhrot khane ke fayde





ठंड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर लें। ऐसे में आप अखरोट खाना शुरू कर दीजिए। जिससे आप कई तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे। अखरोट को कच्चा खाने की बजाए अगर भिगोकर खाया जाए, तो इसके फायदे कई गुणा बढ़ जाते हैं। सर्दियों में अखरोट के इस्तेमाल से शरीर में गर्मी और ऊर्जा बनाए रखता है, क्याेंकि इसकी तासीर गर्म होती है। इसे दूध के साथ लेना फायदेमंद हाेता हैं। इसका सेवन दिमाग संबंधी दिक्कतों काे कम करने व रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने में कारगर है। भीगा हुआ अखरोट कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

रोजाना 2 से 3 चम्मच अखरोट का सेवन करने से आप ब्लड शुगर और डायबिटीज बचे रहेंगे। अखरोट ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है।

पाचन शक्ति होती है बेहतर pachan shakti ko badhata he

अखरोट फाइबर से भरपूर होता है, जो आपकी पाचन प्रणाली को दुरुस्त रखता है। पेट सही रखने और कब्ज से बचने के लिए फाइबर युक्त चीजें खानी जरूरी है। ऐसे में अगर आप रोजाना अखरोट का सेवन करते हैं, तो आपका पेट भी सही रहेगा और कब्ज भी नहीं होगा।

हड्डियों की मजबूती  haddiyon ko majbut karta he

अखरोट में ऐसे कई घटक और प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाते हैं। अखरोट में अल्फा-लिनोलेनिक ऐसिड पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है। इसके अलावा, अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी ऐसिड सूजन को भी दूर करता है।

तनाव: अखरोट खाने से कई मायनों में आपका तनाव और स्ट्रेस कम होता है और आपको अच्छी नींद भी आती है। अखरोट में मेलाटोनिन होता है, जो बेहतर नींद लाने में मदद करता है। वहीं, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड ब्लड प्रेशर को संतुलित कर तनाव से राहत दिलाता है। भीगे अखरोट खाने से आपका मूड भी अच्छा होता है और फिर ऑटोमैटिकली आपका स्ट्रेस कम हो जाता है।

वेट लॉस weight loss अखरोट वजन कम करने में अहम भूमिका निभाता है। ये बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और आपकी बॉडी से एक्स्ट्राभ फैट कम करने में हेल्प करता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन व कैलरी होती है, जो वजन को नियंत्रित रखने में मदद करती है। शोध में भी यह बात साबित हो चुकी है कि अखरोट का सेवन न सिर्फ वजन कम करता है, बल्कि उसे कंट्रोल में रखने में भी मदद करता है।

Leave a Comment